सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की देर सुबह उनके बांद्रा वाले अपार्टमेंट में एक अनजान शख्स ने घुसकर हमला किया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. एक्टर के साथ अस्पताल तक उनका बेटा तैमूर (Taimur) गया था. वहीं, इस घटना के चलते एक्टर का परिवार भी काफी सदमे था. हमले को करीब एक महीना होने जा रहा है, जिसको लेकर अब एक्टर सैफ अली खान ने चुप्पी तोड़ी है और उस दिन क्या कुछ हुआ इस बारे में भी बताया है. 

दरअसल, सैफ अली खान ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बात की. उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे उनकी पत्नी, एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके बच्चे हमले से सदमे में थे और इस घटना ने उन्हें कितना इफेक्ट किया है. एक्टर ने बताया कि उनके और करीने के बड़े बेटे तैमूर ने बहुत मसूमियत के साथ उनसे पूछा था,जब हम ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल जाने के लिए बैठे थे, '' क्या आप मरने वाले हैं? हमने एक दूसरे को देखा और मैंने उससे कहा, '' मैं ठीक हूं, मैं मरने वाला नहीं हूं. 

सारा और इब्राहिम थे सैफ के साथ

इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि सारा अली खान और इब्राहिम काफी परेशान थे और पूरी सिचुएशन में उनके साथ थे. उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह से करीना ने मदद के लिए लोगों को बुलाने की कोशिश की. हालांकि कोई जवाब देने किए नहीं उठा. इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि वो ठीक हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, 6 दिन बाद लौटे घर

सैफ ने बताई पूरी घटना

उन्होंने कहा, '' करीना डिनर के लिए बाहर गई थीं और मुझे सुबह कुछ काम था, इसलिए मैं अंदर रुक गया. वह वापस आई, हमने बातें की और सोने चली गई. थोड़ी देर बाद घर की मेड दौड़कर आई और बोली वहां एक घुसपैठिया है. जेह के कमरे में एक लड़का चाकू लेकर पैसे मांग रहा है. यह लगभग 2 बजे का समय था, मैं समय में थोड़ा गलत हो सकता हूं, लेकिन हो चुकी थी. जाहिर है, मैं एक सदमे में थे और देखने के लिए वहां गया और मैंने देखा कि यह आदमी जेह के बिस्तर पर दो छड़ी पकड़े हुए था, यह वाकई में एक हेक्सा ब्लेड था. 

सैफ ने आगे कहा, '' तो उसके दोनों हाथों में चाकू था और उसने नकाब पहन रखा था. यह एक असली सीन था और कुछ ऐसा हुआ कि मैंने उसे पकड़ लिया. मैं दौड़ा और उसने नीचे खींच लिया और फिर हम कुश्ती कर रहे थे, वह मेरी पीठ पर जितनी जोर से मार सकता था मार रहा था और यह सिर्फ धक्के ही थे.

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan के केस में आया बड़ा मोड़, फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते आरोपी के निशान

उंगलियों के निशान हुए आरोपी से मैच

इस बीच सैफ अली खान को चाकू मारने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की उंगलियों के निशान मैच हो गए हैं. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से कुछ रिपोर्ट्स मिल गई है. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि कुछ उंगलियों के निशान मेल खा रहे हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Saif Ali Khan BREAKS silence on attack says Taimur was Shocked and asked me Are You going to die
Short Title
'क्या आप मरने वाले हैं', हमले के बाद तैमूर का था हैरान करने वाला रिएक्शन, Saif A
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kareena Kapoor, saif Ali Khan With Their Kids
Caption

Kareena Kapoor, saif Ali Khan With Their Kids

Date updated
Date published
Home Title

'क्या आप मरने वाले हैं', हमले के बाद तैमूर का था हैरान, Saif Ali Khan ने बताई घटना की रात की सच्चाई

Word Count
598
Author Type
Author