बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी गुरुवार को उनके घर में घुसकर एक अनजान शख्स ने उनपर हमला किया था. एक्टर पर चाकू से छह बार वार किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. वहीं, उस आरोपी को पुलिस ने 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इस पूरे मामले में अब एक नया मोड़ आया है.
दरअसल, बताया जा रहा है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट को राज्य आपराधिक जांच विभाग(सीआईडी) के फिंगरप्रिंट ब्यूरो भेजा था. जिसके बाद सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि वो फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल के निशानों से मैच नहीं होते हैं.
यह भी पढ़ें- 'जेह रो रहा था, करीना डरी थी', Saif Ali Khan ने पुलिस को बताई उस रात की पूरी कहानी, दर्ज कराया बयान
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को बताया गया है कि जांच का रिजल्ट नेगेटिव है. वहीं, एनडीटीवी ने मुंबई पुलिस के मुताबिक बताया कि आगे की जांच के लिए दोबारा सैंपल भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें- Saif पर हमले के बाद लोगों ने किया Kareena Kapoor को टारगेट, तो भड़कीं Twinkle Khanna ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि 16 जनवरी को देर सुबह 2.30 बजे सैफ के बांद्रा वाले घर में एक अनजान शख्स घूस आया था, जो कि उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा था. उसके बाद जेह की नैनी उसे कमरे से लेकर बाहर की ओर भागी और इस बीच उसने शोर मचाया. जिसके बाद नैनी के मुताबिक सैफ और करीना कमरे से बाहर आए. इसके बाद सैफ ने हमलावर को समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने एक्टर पर छह बार चाकू से वार किया. इस दौरान एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने एक्टर की रीढ़ की हड्डी से चाकू का एक टुकड़ा निकाला और सर्जरी की. एक्टर को अस्पताल से छह दिन बाद छुट्टी मिली. फिलहाल एक्टर ठीक हैं और इस मामले की जांच जारी है.
बांग्लादेशी है आरोपी
बता दें कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी का नाम शरीफुल बताया गया है, जो कि बांग्लादेशी नागरिक है, जो भारत में अवैध रूप से घुसा था. वह पिछले छह महीने से भारत में रह रहा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saif Ali Khan And Attacker
Saif Ali Khan के केस में आया बड़ा मोड़, फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते आरोपी के निशान