बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी देर सुबह 2.30 बजे उनके घर में एक अनजान शख्स ने घुसकर हमला कर दिया. एक्टर को उसने छह बार चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद से मुंबई पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, अब मुंबई पुलिस को इसमें सफलता हासिल हो गई है. दरअसल, मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हमारे सहयोगी चैनल जी के मुताबिक आरोपी की पहचान विजय दास के नाम से हुई है. वहीं, अन्य चैनल आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान बता रहे हैं. हालांकि पुलिस के बयान से ही पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि आरोपी का असली नाम क्या है. आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है और उसने कबूल किया है कि उसी ने सैफ के घर पर घुसकर हमला किया था. बता दें कि बीते तीन दिनों से मुंबई पुलिस लगातार 35 टीमों का गठन करके आरोपी की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले के मामले में पुलिस के हाथ लगा मुख्य आरोपी? MP से हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध
गिरफ्तारी के बाद होंगे कई खुलासे
जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि आरोपी पहले ठाणे के एक होटल में काम करता था. मुंबई पुलिस ने अपनी तलाश तब सफलता हासिल की, जब उसे हीरानंदानी एस्टेट में एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया. वहां पर वो घनी झाड़ियों में छिपा हुा था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया. सोमवार को आरोपी को अदालत के सामने पेश किया जाएगा, जहां पर पुलिस उसे हिरासत में लेने की मांग करेगी. इस गिरफ्तारी के बाद मामले में कई खुलासे की उम्मीद की जा रही है.
वहीं, शनिवार को भी छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा इस और संदिग्ध को मध्यप्रदेश में अरेस्ट किया गया था. जिसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसने ही सैफ अली पर हमला किया है. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था. पुलिस ने बताया था कि उसे किसी और मामले में अरेस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें- जब Saif Ali Khan पर हुआ हमला, तो Ibrahim या Taimur में से कौन लेकर पहुंचा हॉस्पिटल
जानें पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार की सुबह 2.30 बजे एक अनजान शख्स सैफ अली खान के घर में घुस आया था. वह सबसे पहले एक्टर के छोटे बेटे जेह के कमरे में गया था, जहां पर उसकी नैनी से बहस हुई और उसने एक करोड़ रुपये की मांग की. नैनी के बयान के मुताबिक वह जेह को लेकर चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकली तब सैफ और करीना वहां पहुंचे, जिसके बाद सैफ ने हमलावर को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने एक्टर पर छह बार चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. इस घटना के बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा निकाला गया. फिलहाल सैफ की हालत बेहतर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saif Ali Khan And Attacker
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार, ठाणे में झाड़ियों से मुंबई पुलिस ने पकड़ा