सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर गुरुवार को एक अनजान शख्स ने घर में घुसकर हमला किया था. इस दौरान एक्टर पर छह बार चाकू से वार किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे ढूंढने के लिए मुंबई पुलिस की 28 टीमें तलाश में जुटी हुई थीं. अब पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने भी ये साफ तौर पर कहा कि यह मुख्य आरोपी नहीं है. हालांकि इस शख्स से भी पूछताछ की जा रही है. 

दरअसल, हाल ही में ब्रांदा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.  सैफ पर हमला करने वाला शख्स 32 घंटों से भी ज्यादा वक्त से फरार है, लेकिन पुलिस उसे अभी तक पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 28 टीमों का गठन किया है और लगातार जगह जगह तलाश की जा रही है. हालांकि किसी भी तरह का सुराग नहीं मिल पाया. इन सभी के अलावा पुलिस ने सैफ और करीना के स्टॉफ से भी पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें- Saif पर हमले के बाद लीलावती अस्पताल पहुंची मां और बहन, परेशान नजर आए शर्मिला और सोहा

बिल्डिंग के सीसीटीवी में कैद हुई थी आरोपी की पहली फोटो

बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था. इसमें उस आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई थी. इस घटना के बाद पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड्स तलाशने की कोशिश कर रही है. वहीं, अभी तक कि जानकारी में पता चला है कि हमला करने वाला शख्स पहले भी कई चोरियों को अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़ें- Saif पर हमले से पहले छोटे बेटे Jeh की ओर बढ़ा था हमलावर, की थी एक करोड़ की मांग, केयरटेकर ने किया खुलासा

जानें पूरा मामला

गुरुवार की देर सुबह 2.30 बजे आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा था और उस दौरान उसकी बहस वहां की नौकर से हुई थी. उस शख्स ने एक करोड़ रुपये की भी मांग की. जिसके बाद सैफ ने उस शख्स को समझाने की कोशिश की. इस बीच उसने सैफ पर हमला कर दिया. उसने सैफ को छह जगह पर चाकू मारा है. घटना के बाद एक्टर को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी भी की है. फिलहाल उनकी हालत पहले से ठीक है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Saif Ali Khan Attacker Arrested by Mumbai Police 28 Teams Were Searching For Accused
Short Title
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला हुआ अरेस्ट! 28 टीमें कर रही थीं तलाश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saif Ali Khan, Attacker
Caption

Saif Ali Khan, Attacker

Date updated
Date published
Home Title

Saif Ali Khan पर हमला करने वाला हुआ अरेस्ट! 28 टीमें कर रही थीं तलाश

Word Count
429
Author Type
Author