बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan attack) पर 16 जनवरी को उनके घर में जानलेवा हमला हुआ था. एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया गया था जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं सर्जरी के 6 दिन बाद एक्टर को छुट्टी मिल गई. उन्हें देखकर फैंस ने राहत की सांस ली तो वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम सहित कई लोगों का कहना है कि वो इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गए. इसपर अब खुद एक डॉक्टर ने बड़ी बात कही है.
दरअसल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान के इतनी जल्दी रिकवरी पर सवाल उठाया थे. उन्होंने कहा कि चाकू एक्टर की पीठ में 2.5 इंच तक घुस गया था (जैसा डॉक्टरों ने बताया), जिसके लिए छह घंटे तक सर्जरी हुई. ऐसे में चिकित्सकीय रूप से इतनी जल्दी ठीक होना कैसे संभव है? अब इसपर बेंगलुरु स्थित हृदय रोग विशेषज्ञ (cardiologist) डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने खुद बड़ी बात कही है.
For people doubting if Saif Ali Khan really had a spine surgery (funnily even some doctors!). This is a video of my mother from 2022 at the age of 78y, walking with a fractured foot in a cast and a spine surgery on the same evening when spine surgery was done. #MedTwitter. A… pic.twitter.com/VF2DoopTNL
— Dr Deepak Krishnamurthy (@DrDeepakKrishn1) January 22, 2025
डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने ट्विटर पर इसको लेकर शेयर किया. उन्होंने लिखा 'उन लोगों के लिए जो संदेह कर रहे हैं कि क्या सैफ अली खान ने वास्तव में रीढ़ की सर्जरी करवाई थी. ये 2022 का मेरी माँ का एक वीडियो है, जब वो 78 साल की उम्र में प्लास्टर में फ्रैक्चर वाले पैर के साथ चल रही थीं और उसी शाम रीढ़ की सर्जरी हुई थी, जब रीढ़ की सर्जरी हुई थी. एक युवा फिट व्यक्ति और भी तेजी से ठीक हो सकता है. जो डॉक्टर सैफ की रिकवरी पर संदेह कर रहे हैं. मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि बेहतर एक्सपोजर लें.'
कई और डॉक्टर्स भी इसको लेकर खुलकर विचार शेयर कर रहे हैं. सभी मेडिकल रूप से इसे सही कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'हमें अकेला छोड़ दो' Saif Ali पर हमले के बाद पपराजी की इस हरकत पर भड़कीं Kareena Kapoor
बता दें कि 16 जनवरी को देर रात उनके घर में एक अनजान शख्स ने घुसकर सैफ पर हमला कर दिया थे. उसने 6 बार सैफ पर चाकू से वार किया जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद से मुंबई पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. रविवार को मुंबई पुलिस को सफलता मिली और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Saif Ali Khan इतनी जल्दी कैसे हुए ठीक? कइयों ने उठाए सवाल, अब खुद डॉक्टर ने बता दी सच्चाई