डीएनए हिंदी: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस वायरल वीडियो (Saba Azad Viral Video) में सबा रैंप पर डांस करते और गाना गाते नजर आईं. क्लिप में दिख रहा है कि वो इस मूमेंट को फुल एंजॉय कर रही हैं पर ये बात कई लोगों को रास नहीं आई वो जमकर ट्रोल हो गईं. अब एक्ट्रेस ने उन्हें ट्रोल करने वालों पर पलटवार किया है.
सबा आजाद हाल ही में दिल्ली के एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक करती दिखाई दीं. उन्होंने इस दौरान गोल्डन कलर का स्टाइलिश को- ऑर्स सूट पहना था. रैंप वॉक करते हुए सबा अपनी ही धुन में डांस करती नजर आईं. उनका ये बिंदास अंदाज कई लोगों को पसंद आया पर कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. किसी ने उन्हें क्रेजी कहा तो किसी ने कहा कि उन्हें थेरेपी की जरूरत है. अब एक्ट्रेस ने उन लोगों पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: 'रैंप डांस' पर ट्रोल हुईं Saba Azad, वीडियो देख लोग बोले 'Hrithik Roshan को कॉपी करने की फेल कोशिश'
सबा ने एक स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया जिसमें एक यूजर ने उनसे कहा 'आपको थेरेपी की जरूरत है.' इसपर सबा ने लिखा 'हां क्यों, सर/मैडम!! मैं सहमत हूं और मैं इसे नियमित रूप से लेती हूं जैसा कि हमारी जैसी नफरत से भरी दुनिया में हर किसी को करना चाहिए, आपको इसे आजमाना चाहिए!! यह आपके घाव भरने में मदद करता है। इस प्रकार दूसरों के शांतिपूर्ण अस्तित्व से इतना ज्यादा आहत न हों.' वहीं एक शख्स ने उन्हें पागल तक कह डाला है. इसपर भी सबा ने जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan की एक्स-वाइफ Sussanne Khan ने बॉयफ्रेंड को किया Kiss, वीडियो देखकर भड़के ट्रोल
ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में होने पर भी सबा आजाद को अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है. हालांकि पहले भी एक्ट्रेस को ट्रोल्स का कोई फर्क नहीं पड़ता था. वो हमेशा अपनी लाइफ एंजॉय करती रहती हैं. सबा की सीरीज 'हूज योर गायनेक' हाल ही में रिलीज हुई है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रैंप डांस पर ट्रोल होने के बाद Saba Azad ने दिया करारा जवाब, यूं बोलती की बंद