डीएनए हिंदी: टीवी की दुनिया में बी आर चोपड़ा का शो महाभारत आज भी लोगों के जहन में है. ऐसे तो टीवी इंडस्ट्री में कई रामायण और महाभारत बनी हैं, लेकिन रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत ने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, वह आज भी किसी शो ने नहीं बना पाई है. महाभारत में सबसे कठिन एक्ट किसी भी एक्टर के लिए  द्रौपदी का किरदार निभाना था.  द्रौपदी के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली के बारे में आज हम बात करने वाले हैं और उनकी लाइफ में हुए एक सबसे बड़े हादसे को लेकर चर्चा करेंगे. 

रूपा गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्म निरुपमा से की थी. इसके बाद उन्होंने बंगाली टीवी शो मुक्ता बांधा, समेत कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पहचान बीआर चोपड़ा की महाभारत से मिली थी. इस शो में उन्होंने द्रौपदी का किरदार अदा किया था. शो में द्रौपदी चीर हरण के सीन को एक्ट्रेस ने बखूबी निभाया था. बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने यह सीन एक ही टेक में कर दिया था. इसके साथ ही यह भी बताया जाता है कि एक्ट्रेस इस सीन के दौरान खुद बा खुद आधे घंटे तक रोती रही थीं और पूरी टीम उन्हें चुप करवाने में काफी वक्त लगा था. इस सीन को लेकर एक्ट्रेस की काफी तारीफ की जाती है. 

दुशासन से नहीं की कभी बात

वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान भी रूप गांगुली ने दुशासन का किरदार निभाने वाले एक्टर विनोद कपूर को लेकर भी बात की है. एक्ट्रेस ने बताया था कि महाभारत का चीर हरण वाला सीन उनके लिए काफी गहरा था, उन्होंने बताया था कि विनोद कपूर काफी अच्छे इंसान है, लेकिन वह चीर हरण सीन से पहले और बाद में कभी भी उनसे बात नहीं कर पाई थीं.

ये भी पढ़ें- Youtuber Armaan Malik का व्हाट्सएप हुआ हैक, फैंस के साथ वीडियो शेयर कर अलर्ट रहने की दी सलाह

2015 में शुरू किया राजनीतिक करियर

इन सभी किस्सों के अलावा एक्ट्रेस के जीवन में एक ऐस घटना घटी थी, जिसके बारे में उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था. दरअसल, फिल्मों और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2015 में उन्होंने राजनीतिक पार्टी बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसके बाद साल 2016 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हावड़ा नॉर्थ से हार गई थीं. वहीं, इसके बाद उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था. रूपा गुगांली के साथ राजनीतिक करियर के दौरान कई सारी चीजें हुई थी. कई बार उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ था.

ये भी पढ़ें- उसने मुझे नहीं चुना..विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिलेशनशिप पर ये क्या कह गए गुलशन देवैया?

रूपा की कार से घसीट कर की पिटाई

वहीं, साल 2016 की 22 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक राजनीतिक पार्टी के करीब 20 कार्यकर्ताओं ने रूपा पर हमला कर दिया था. हमला इतना भयानक था, कि रूपा को ब्रेन हेमरेज भी हो गया था. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी और बताया था उन्हें कार से बाहर खींच लिया था, जिसमें पुलिस वाले भी शामिल थे. इसके बाद उन्हें बेरहमी से पीटा गया था और उन्हें दो बार ब्रेन हेमरेज भी हो गया था. इस घटना के बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. 

राजनीति में व्यस्त हैं रूपा

वहीं, आपको बता दें कि वह अब एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं और इन दिनों वह राजनीति में व्यस्त हैं. उन्होंने अपने जीवन में बेहतरीन अभिनय और अच्छी पॉलिटिक्स से पहचान हासिल की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Roopa Gangully Played Role Of Draupadi In BR Chopra Mahabharat Got Beaten By 20 Worker Of Political Party
Short Title
जब महाभारत की द्रौपदी को कार से घसीटकर 20 लोगों ने रोड पर की थी पिटाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bollywood Actress
Caption

Bollywood Actress

Date updated
Date published
Home Title

जब महाभारत की द्रौपदी को कार से घसीटकर 20 लोगों ने रोड पर की थी पिटाई, दो बार झेला था ब्रेन हेमरेज का दर्द