सुभाष घई (Subhash Ghai) की मोस्ट पॉपुलर फिल्म परदेस (Pardes) 1997 में रिलीज हुई थी और इसे 2024 में दोबारा रिलीज किया गया था. इस मूवी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) अहम भूमिका में नजर आए थे और यह फिल्म उस 1997 में बड़ी हिट साबित हुई थी. हाल ही में एक थ्रोबैक वीडियो में एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया है और बताया है कि उन्हें फिल्म में लीड रोल ऑफर किया गया था, जो कि आखिर में शाहरुख खान को मिल गया था. रॉय ने दावा किया कि उन्हें इस भूमिका के लिए फाइनल कर दिया गया था, लेकिन बाद में उनकी जानकारी के बिना उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. जिसके बाद रोनित ने सुभाष घई के साथ किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया. 

इंटरनेट पर दोबारा सामने आई एक पुरानी क्लिप में रोनित ने राजीव खंडेलवाल के टॉक शो जज्बात में बताया कि उन्होंने  सुभाष घई के साथ काम क्यों नहीं किया. उस घटना को याद करते हुए रोनित ने कहा, '' परदेस नाम की एक फिल्म बन रही थी, जिसमें शाहरुख खान थे. मुक्ता आर्ट्स को यकीन था कि मुझे इस रोल के लिए चुना गया है. यह 99.9 प्रतिशत तक कन्फर्म था कि मैं भूमिका करूंगा, लेकिन अचानक जब मैंने अनाउंसमेंट पढ़ी, तो उसमें किसी और का नाम था, वह अब मेरे लिए भाई की तरह है.'' 

रोनित ने आगे कहा, '' इसलिए मैंने उनसे यह नहीं पूछा कि उन्होंने मुझे कास्ट क्यों नहीं किया, बल्कि मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने जो किया वह क्यों किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था. न तो पहले और न ही उसके बाद मैंने उनसे कोई सवाल पूछा. वह मेरे लिए पिता की तरह हैं, यह वजह है कि मैंने उनसे कभी नहीं पूछा कि उन्होंने मुझे ब्रेक क्यों नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान रिजेक्ट कर चुके हैं ये 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में 

परदेस हुई थी जबरदस्त हिट

सुभाष घई की परदेस अपने शानदार म्यूजिक के लिए जानी जाती है. फिल्म में भारत और वेस्टर्न कल्चर के बीच अंतर दिखाया है. फिल्म में शाहरुख एनआरआई अर्जुन की भूमिका में नजर आए हैं. महिमा चौधरी इस मूवी में गंगा के रोल में दिखी हैं. इसमें अमरीश पूरी, अपूर्व अग्निहोत्री भी नजर आए हैं. फिल्म के गाने, ये दुनिया एक दुल्हन, ये दिल, जरा तस्वीर से जबरदस्त हिट रहे थे.

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ronit Roy Claims He Was The First Choice Of Subhash Ghai Film Pardes Not Shah Rukh Khan
Short Title
Pardes के लिए Shah Rukh Khan नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, बिना बताए किया गया रिप्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan In Pardes
Caption

Shah Rukh Khan In Pardes

Date updated
Date published
Home Title

Pardes के लिए Shah Rukh Khan नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, बिना बताए किया गया रिप्लेस

Word Count
446
Author Type
Author