डीएनए हिंदी: Rocketry: The Nambi Effect On OTT: अमेजन प्राइम वीडियो ने आज रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) की स्पेशल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की. तिरंगा फिल्म्स, वर्गीस मूलन पिक्चर्स की तरफ बनाई गई फिल्म में आर माधवन (R Madhavan) मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इसमें प्रतिभाशाली कलाकारों की एक लंबी लिस्ट भी है, फिल्म में आर माधवन के अलावा सिमरन, रंजीत कपूर भी शामिल हैं. साथ ही सूर्या और शाहरुख खान ने कैमियो भूमिकाएं भी निभाई हैं. भारत और 240 देशों में प्राइम मेंबर्स 26 जुलाई, 2022 से तमिल में, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब के साथ फिल्म को स्ट्रीम कर सकते हैं.
फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें - इस फिल्म को करने से चूक गए थे आर माधवन, बाद में हुई थी बहुत बड़ी हिट
यहां देखें पोस्ट
hop on for a space adventure 🚀#RocketryOnPrime, July 26 pic.twitter.com/W3JDZEz2eD
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 20, 2022
इसरो वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट उनकी इस कहानी को उजागर करती है जिसके लिए उन्हें बदनामी की जिल्लत झेलनी पड़ी थी. रॉकेट्री साल के सबसे मच अवेटेड बायोपिक ड्रामा में से एक थी. फिल्म ने रिलीज से पहले ही भारत के साथ-साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी रिलीज किया गया है.
पर्दे के पीछे की झलक दिखाते हुए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को बनाने के दौरान के एक वीडियो को रिलीज किया था. इसने उन फैंस की रुचि को और बढ़ा दिया जो बहुत उत्सुकता के साथ इस बायोपिक ड्रामा की उम्मीद कर रहे थे. रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट तिरंगा फिल्म्स, वर्गीज मूलन पिक्चर्स की तरफ से बनाई गई है. फिल्म भारत में यूएफओ मूवीज़ और रेड जाइंट मूवीज की तरफ से डिस्ट्रीब्यू की जा रही है और यशराज फिल्म्स और फार्स फिल्म कंपनी की तरफ ग्लोबल थिएटर में डिस्ट्रीब्यूट की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Rocketry: R Madhavan ने 'द कश्मीर फाइल्स'- 'शेरशाह' को पछाड़ा, इस मामले में बनाया नया रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कब और कहां देख पाएंगे R Madhavan की फिल्म रॉकेट्री? जानिए