डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके मशहूर एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है. वो आज यानी 14 सितंबर को दुनिया छोड़कर चले गए. रियो के निधन की खबर फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा बनकर आई है. कई सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रियो कपाड़िया की मौत की खबर उनके एक करीबी दोस्त ने कंफर्म की है.
रियो कपाड़िया के निधन को लेकर अभी तक उनके परिवार ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन उनके एक दोस्त ने निधन की खबरों की पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रियो की उम्र 40- 45 के आस-पास थी. बता दें कि रियो 'चक दे इंडिया' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी तमाम हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले 'मेड इन हेवेन 2' के एक एपिसोड में मृणाल ठाकुर के पिता की भूमिका निभाई थी.
बताया जा रहा है कि रिया, लगभग तीन दशकों से फिल्मों में एक्टिव थे. उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज और एड भी किए हैं. वो 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'कुटुंब', 'जुड़वा राजा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उवो 2013 में आए अपने शो 'महाभारत' को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे, इस टीवी सीरीज में उन्होंने राजा गांधार का रोल निभाया था और इसके लिए उन्हें खूब तारीफें भी मिली थीं.
फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और झटका, 'एक विलेन' के प्रोड्यूसर Mukesh Udeshi का निधन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Actor Rio Kapadia Passed Away: एक्टर रियो कपाड़िया का निधन
नहीं रहे 'चक दे इंडिया' फेम मशहूर एक्टर Rio Kapadia, मौत की खबर से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री