डीएनए हिंदी: Richa Chadha Mocks Indian Army On Twitter: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर आए दिन देश और इंडस्ट्री से जुड़ी अपनी बेबाक राय रखती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर क्रिटिसाइज किया जा रहा है. एक्ट्रेस पर भारतीय सेना (Indian Army) का अपमान करने का आरोप लग रहा है. सिर्फ यही नहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर डाली है. मामला बढ़ता देख एक्ट्रेस ने ट्वीट तो डिलीट कर दिया है लेकिन इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं.
Richa Chadha ने बेवजह मारा Galwan का ताना
दरअसल, ऋचा चड्ढा ने 23 नवंबर 2022 को एक ट्वीट किया था जिसके जरिए उन्होंने कमांडिंग-इन-चीफ के एक स्टेटमेंट का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ऐसा आदेश जारी करती है तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार हैं. इस स्टेटमेंट पर ऋचा चड्ढा ने बेवजह गलवान वाली घटना का ताना दे डाला जिसमें 20 जवान लड़ते हुए शहीद हो गए. ऋचा चड्ढा ने इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- 'गलवान आपको हाई बोल रहा है'.
ये भी पढ़ें- Richa Chaddha-Ali Fazal ने सालों पहले ही कर ली थी शादी, अब जाकर सामने आई ये बड़ी जानकारी
One of the #urbannaxals & apologists in the film industry #RichaChadha is mocking the ultimate sacrifice of our brave soldiers from Galwan.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 23, 2022
Shame on her .
जवानों का मज़ाक़ उड़ाने वालों को यह
देश और कुदरत कभी माफ़ नहीं करेगा ! pic.twitter.com/559i68KBR8
क्या है Galwan Valley Clash?
बता दें कि जून 2020 में गलवान वैली में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच क्लैश हुआ था जिसमें भारतीय जवानों ने बिना हथियारों के लड़ाई लड़ी थी और चीन को वापस भेज दिया था. इस जंग में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और कई चीनी सैनिक भी मारे गए थे लेकिन चीन ने कभी संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया. इस जंग के बाद से सीमा पर हालात काफी तवान भरे बने हुए हैं. यही नहीं कई सैनिकों के साथ-साथ सीमा पर एडवांस हथियार भी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की मैनेजर Disha Salian की मौत को CBI ने बताया एक्सीडेंट
Disgraceful Tweet. Should be withdrawn at the earliest. Insulting our armed forces is not justified. https://t.co/eetOjHrDor
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 23, 2022
Richa Chadha की हरकत पर लोगों में गुस्सा
ऐसे में ऋचा चड्ढा की इस हरकत पर कई लोग हैरान हैं. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग, राजनेता और आम लोग भी एक्ट्रेस पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ऋचा चड्ढा को #urbannaxals बताते हुए लिखा उन्हें भारतीय सेना के बलिदान का मजाक उड़ाते हुए शर्म आनी चाहिए. उन्होंने लिखा- 'जवानों का मज़ाक़ उड़ाने वालों को यह देश और कुदरत कभी माफ़ नहीं करेगा'.
Manjinder Singh Sirsa ने कहा शर्मानाक!
इसके अलावा बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'शर्मनाक ट्वीट. जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए. हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है'.
- Log in to post comments
Richa Chadha ने गलवान में Indian Army के शहीद जवानों का उड़ाया मजाक? लोग बोले- शर्म करो