डीएनए हिंदी: सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Sonam Kapoor-Anand Ahuja) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. 20 अगस्त को सोनम ने बेटे को जन्म दिया था. सोनम कपूर के घर से लेकर उनके दोस्त तक सभी काफी खुश हैं. इसी बीच सोनम की छोटी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) अपने भांजे को पहली बार देख भावुक हो गईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस स्पेशल मोमेंट की कुछ फोटो शेयर कीं. इन फोटोज में सोनम कपूर के बेटे की झलक भी दिखाई दे रही है. हालांकि तस्वीरों में इमोजी का इस्तेमाल करके बच्चे के चेहरे को छुपा दिया गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेबी बॉय को जन्म दिया है. उनकी बहन रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर न्यूबॉर्न बेबी की फोटो शेयर की है. फोटो को देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि ये फोटो तब की है, जब रिया ने पहली बार अपने भांजे को देखा होगा. फोटो में साफ नजर आ रहा है कि रिया अपने भांजे को देख काफी इमोशनल हो जाती हैं. रिया एक फोटो में अपने आंसू पोछते हुए नजर आईं. रिया के साथ फोटो में मां सुनीता कपूर भी नजर आ रही हैं. वो भी अपने नाती को देख बेहद खुश नजर आ रही हैं.
रिया ने फोटो शेयर कर अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'रिया मासी ठीक नहीं है. क्यूटनेस काफी ज्यादा है. ये मोमेंट अनरियल है. मैं बहादुर मम्मी सोनम कपूर और प्यारे पापा आनंद आहूजा से प्यार करती हूं. सुनीता कपूर नई नानी बनी हैं.' रिया के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Anil Kapoor नाना बनने के बाद हुए गदगद, बेटी Sonam Kapoor के नाम लिखा ये इमोशनल नोट
वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) नाना बनने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं. इस खुशी को जाहिर करने के लिए एक्टर सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपने बेटी सोनम कपूर और दामाद आनंद आहूजा के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: Sonam Kapoor को जांघों में लगवाने पड़ते थे इंजेक्शन, बताईं 37 की उम्र में मां बनने की मुश्किलें
बता दें कि सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों बहने अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sonam Kapoor के बेटे को देख भावुक हुईं मौसी रिया कपूर, शेयर की बेबी की पहली फोटो