कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'souza) और उनकी पत्नी लिजेल (Lizelle) इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. दरअसल कपल के खिलाफ एक डांस ग्रुप से 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है और इस इसपर मामला दर्ज होने की खबरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं. वहीं, अब इन खबरों को लेकर कपल ने चुप्पी तोड़ी है.
सोमवार को रेमो डिसूजा और लिजेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया है और आरोपों के पब्लिश होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है और लोगों से अफवाहें न फैलाने की रिक्वेस्ट की है.
रेमो और लिजेल ने जताई नाराजगी
इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से यह हमारी जानकारी में आया है कि एक निश्चित डांस मंडली के संबंध में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ शिकायत दर्ज की गई है. यह काफी निराशाजनक है कि ऐसी जानकारी पब्लिश की गई है. हम सभी से रिक्वेस्ट करना चाहेंगे कि सही फैक्ट्स का पता लगाने से पहले अफवाहें फैलाने से बचें.
यह भी पढ़ें- Remo D Souza ने पत्नी के साथ मिलकर की करोड़ों की धोखाधड़ी, क्यों लगा ऐसा आरोप?
उन्होंने आगे लिखा,'' हम सही समय पर अपना मामला सामने रखेंगे और ऑफिसर्स के साथ हर संभव तरीके से सहयोग करना जारी रखेंगे, जैसे कि हमने तब किया है. हम अपने परिवार, दोस्तों और फैंस को प्यार और हमेशा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- Mohsin Khan ही नहीं ये 8 एक्टर्स भी कम उम्र में झेल चुके हैं Heart Attack का दर्द
जानें क्या है मामला
पीटीआई के मुताबिक एक डांस ग्रुप के साथ कथित तौर पर 11.96 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में रेमो, लिजेल और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 26 साल की डांसर की शिकायत के आधार पर 16 अक्टूबर को मीरा रोड पुलिस स्टेशन में धारा 465(जालसाजी) 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. जैसा कि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं, इस मामले में अन्य आरोपी हैं- ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी, विनोद राउत, एक पुलिसकर्मी और रमेश गुप्ता.
एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता और उसकी मंडली ने 2018 और जुलाई 2024 के बीच धोखाधड़ी का आरोप लगाया. मंडली ने एक टेलीविजन शो में परफॉर्म किया और विनर बने, और आरोपी ने कथित तौर यह बताया जैसे कि वह समूह उनका हो और 11.6 करोड़ रुपये की इनाम राशि का दावा किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Remo D'souza की पत्नी Lizelle ने 11.96 की धोखाधड़ी मामले में किया रिएक्ट, सच और झूठ पर किया खुलासा