अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) आज भी चर्चा में बने रहते हैं. दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिसमें से एक साल 1981 की सुपरहिट फिल्म सिलसिला (Silsila) भी शामिल है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी नजर आईं थी. यह एक कल्ट क्लासिक मूवी मानी जाती हैं. हालांकि इसे बनाने में मेकर्स और एक्टर्स ने कई मुश्किलों का भी सामना किया था.
दरअसल, साल 1994 के एक इंटरव्यू में रेखा ने एक बार फिल्म में एक इंटेस I Hate You सीन के बारे में बात की थी, जहां उन्हें 15,000 लोगों के सामने एक इमोशनल सीन देना था. जब यश चोपड़ा ने उन्हें तैयारी के लिए समय देने से इनकार कर दिया था, तब अमिताभ बच्चन ने रेखा को उस सीन को करने में काफी मदद की थी.
यह भी पढ़ें- रेखा और जया थी कभी पक्की दोस्त, एक कार में अमिताभ संग मुंबई में थीं घूमती
अमिताभ बच्चन ने किया था रेखा शांत
इस इंटरव्यू में रेखा ने कहा, '' यह सीन इतना इंटेस था और सुबह पांच बजे लोकेशन पर 15,000 लोग थे. मेरे पास बोलने के लिए मेजर लाइन्स थीं, रोना था, इमोशन्स आदि थे. मैंने यशजी(चोपड़ा डायरेक्टर) से समय मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. फिर अमित जी ने एक घटना बताई. उन्होंने कहा, जाइंट नामक फिल्म में जेम्स डीन को इसी तरह की दुविधा का सामना करना पड़ा था. उन्होंने भीड़ के सामने नंबर 1 (पेशाब कर दिया) किया था. इस चीज ने उन्हें दुनिया के टॉप पर पहुंचने जैसा महसूस करवाया, क्योंकि जेम्स डीन ने मन ही मन सोचा, इससे बुरा क्या हो सकता है? और एक परफेक्ट शॉट दिया.
यह भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan हुए नाराज, ट्वीट कर निकाला गुस्सा
रेखा ने बताया कि अमिताभ बच्चन को उन्हें शांत करना एक जादू की तरह काम करता था और उन्हें सही शॉट देने में मदद करता था. उन्होंने कहा, ''मैंने अमित जी से कहा, माफ करें, इससे मुझे वाकई में अच्छा महसूस हुआ. उन्होंने कहा, '' मेरा शाब्दिक अर्थ यह नहीं है, लेकिन आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है. कम ऑन, यह सिर्फ एक्टिंग है.
15 हजार लोगों के सामने रेखा ने अमिताभ को लगाया था गले
सीन पूरा होने के बाद रेखा ने अमिताभ बच्चन को गले लगाया जिससे दर्शकों के मुंह से ओह निकल गया. रेखा ने बताया कि, '' कैमरा शुरू, एक्शन सुनते ही सब चुप हो गए. आखिर में जब मैंने अमित जी को गले लगाया तो सब जोर से ओह बोले. मुझे अपने एक्सप्रेशन्स को कंट्रोल करने में बहुत मुश्किल हो रही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amitabh Bachchan, Rekha
Amitabh Bachchan के साथ इस सीन में घबरा गई थीं Rekha, 15 हजार लोगों के सामने लगाया था गले