द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 2 (The Great Indian Kapil Show 2) इस हफ्ते काफी खास होने वाला है. हो भी क्यों ना, आखिर इस शनिवार शो में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) नजर आने वाली हैं. पिछले हफ्ते शो के प्रोमो में इस खास एपिसोड की झलक देखने को मिली. वहीं शो में जज बनीं अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा के साथ मेकअप रूम का किस्सा शेयर किया. इस पोस्ट के बाद रेखा की लाइफ के मिस्ट्री मैन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जानें क्या है मामला.

अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा संग फोटो शेयर की है. साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा 'जब मैंने रेखा जी की सावन भादों देखी, तो मैं एक छोटे शहर में रहने वाली बच्ची थी और मुझे कभी बॉम्बे जाने की उम्मीद नहीं थी. निश्चित रूप से उनसे पर्सनली मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं थी. फिर सालों बाद मैंने उनके साथ काम किया वो फिल्म लड़ाई थीं, जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मुझे मेकअप और फेक आईलेशेज लगाने के बारे में सलाह दी, एक ट्रेंड जिसे बॉलीवुड में शुरू करने का क्रेडिट उन्हें दिया जाता है.'

उन्होंने आगे लिखा 'मुझे याद है कि हम फिल्मसिटी के लॉन में इधर-उधर की बातें कर रहे थे और जब मैंने उनसे पूछा कि वह जिस 'वो' की ओर इशारा कर रही थीं, वह कौन था, तो उन्होंने जवाब में कहा 'आप नहीं जानतीं कि वह कौन है?'

ये भी पढ़ें: Rekha या Zeenat Aman नहीं,  इस हसीना के दीवाने थे Amitabh Bachchan, बाद में हुआ पछतावा

बता दें कि रेखा इस हफ्ते नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगी. इसके प्रोमो में रेखा को कृष्णा अभिषेक के साथ उनके मशहूर गाने सलाम-ए-इश्क पर डांस करते हुए देखा गया, जिसमें कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन की नकल कर रहे थे. टीजर में आगे होस्ट कपिल शर्मा और रेखा के बीच एक मजेदार बातचीत दिखाई गई, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि उन्हें कौन बनेगा करोड़पति के छोटे से शो में बिग बी के हर डायलॉग याद हैं. ये स्पेशल एपिसोड 8 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
Rekha Mystery Man archana Puran Singh reveals the great indian kapil show season 2 netflix latest episode amitabh bachchan
Short Title
Rekha की लाइफ का वो मिस्ट्री मैन!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rekha Archana Puran Singh
Caption

Rekha Archana Puran Singh

Date updated
Date published
Home Title

कौन है Rekha की लाइफ का वो मिस्ट्री मैन, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने कही चौंकाने वाली बात

Word Count
401
Author Type
Author