रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में आज भी लोगों के बीच चर्चे होते रहते हैं. कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे और दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया. हालांकि शादीशुदा होने के कारण अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता टिक नहीं पाया, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने रेखा को घर बुलाकर साफ कर दिया था कि वो अमिताभ से कभी अलग नहीं होंगी. जहां इन तीनों को लेकर आज विवाद और चर्चाएं गर्म रहती हैं, वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब रेखा और जया बच्चन पक्की दोस्त हुआ करती थीं और वह अमिताभ बच्चन संग मुंबई घूमा करती थीं.
दरअसल, लेखक और फिल्म जर्नलिस्ट हनीफ जावेरी ने हाल ही में मेरी सहेली पॉडकास्ट में रेखा, जया और अमिताभ बच्चन के बारे में बात की है. इस इंटरव्यू के दौरान हनीफ जावेरी ने बताया कि रेखा और जया अच्छी दोस्त हुआ करती थीं और वो अमिताभ बच्चन संग एक ही कार में घूमी भी हैं. उन्होंने कहा, '' रेखा और जया दोस्त थी. क्यों दोस्त थी मैं आपको बताता हूं. जब जया बच्चन पुणे इंस्टीट्यूट से मुंबई आई, तो वो किराए का मकान ढूंढ रही थीं. तो असरानी साहब जो थे वो जुहू बीच पर जहां वो रहते हैं, तो असरानी साहब ने जया बच्चन को किराए पर एक फ्लैट दिलवाया था. जया जो है फर्स्ट फ्लोर पर रहती थीं और इसी बिल्डिंग में रेखा भी किराए पर रहती थीं. क्योंकि वो मद्रास से आती जाती थी, फिल्म सावन भादो के बाद, तो उन्हें एक ऐसी ही किराए पर जगह चाहिए थी. एक ही बिल्डिंग में रहने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई.
यह भी पढ़ें- आखिर कैसे टूटा था Rekha-Amitabh Bachchan का रिश्ता? Jaya Bachchan ने अपनाया था ये हथकंडा
अमिताभ संग घूमा करती थीं जया और रेखा
हनीफ जावेरी ने आगे कहा, ''जया बच्चन के कहने पर रेखा ने भी फिल्म दुनिया का मेला में काम करना मंजूर किया, तो इन लोगों की दोस्ती बहुत अच्छी थी. अनवर अली का ये भी कहना है, जो उन्होंने मेरी पहली किताब में भी बताया है कि एक ऐसा भी वक्त था जब अनवर अली गाड़ी लेकर निकलते थे और जया बच्चन, अमिताभ बच्चन उस गाड़ी में सफर करते थे और उसमें रेखा भी हुआ करती थीं.
यह भी पढ़ें- किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं Rekha?
लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट
वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- काश के दोनों दोबारा दोस्त बन जाएं. एक और यूजर ने लिखा-ऐसा कहा जाता है कि पहले सिलसिला फिल्म में परवीन/जीनत जी को लिया जाना था, लेकिन जया जी की सिफारिश पर निर्माता ने रेखा जी को लिया गया. क्योंकि उसने उस पर भरोसा किया, बाद में क्या हुआ, सब जानते हैं.
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे रेखा-अमिताभ
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इन बीच दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई. फिल्म सिलसिले में दोनों आखिरी बार नजर आए थे. इस फिल्म में जया बच्चन भी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रेखा और जया थी कभी पक्की दोस्त, एक कार में अमिताभ संग मुंबई में थीं घूमती