डीएनए हिंदी: सलमान खान(Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम(Tere Naam) आज भी लोगों को काफी पसंद है. इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी. फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में कई कलाकार नजर आए थे. फिल्म में भूमिका चावला(Bhumika Chawla) और सलमान खान के अलावा रवि किशन(ravi Kisan) नजर आए थे. रवि किशन एक एक्टर होने के साथ पॉलिटिशियन भी हैं. वहीं, हाल ही में रवि किशन ने तेरे नाम में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि वे इस फिल्म के दौरान अपने लो फेज से गुजर रहे थे. 

दरअसल, हाल ही में रवि किशन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के बुरे फेज के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि यह तेरे नाम की शूटिंग के दौरान हुआ. उन्होंने कहा कि सलमान खान उस समय खोए हुए लग रहे थे और उन्होंने अपना सारा ध्यान जिम की ट्रेनिंग में लगा रखा था. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan और Aishwarya Rai 24 सालों बाद एक साथ? ये वायरल फोटो देखकर हैरान हैं फैंस

तेरे नाम के दौरान लो फेज में थे सलमान खान

रवि ने कहा कि सलमान खान एक अच्छे इंसान और सोल हैं. तेरे नाम के दौरान उनका फेज खराब था, और मैं उसका गवाह रहा. लेकिन जिस तरह से वह अपने दौर में भी 1 से डेढ़ घंटा जिम जाकर वर्कआउट करते थे. मैंने उनसे सीखा है कि आप जीवन में चाहे कितने भी दुखी क्यों न हो, चाहे आप किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, दिल टूटना, शरीर टूटना या मेंटली ब्रेक या शायद आप शूटिंग से थक गए हो, आदमी को डेढ़ से दो घंटे वर्कआउट करना चाहिए. आयरन आपका वफादार दोस्त है. सब लोग धोखा दे सकते हैं, लोहा आपको कभी धोखा नहीं देगा. तो लोहे से प्रेम कर लिया है सलमान खान ने. 

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai की जुबान पर सालों बाद Salman Khan का नाम, ये बात सुनकर गदगद हुए फैंस

फिल्म के सेट पर खोए रहते थे सलमान

वहीं, आगे जब होस्ट ने रवि किशन से पूछा कि क्या सलमान खान उस दौरान अंडर कॉन्फिडेंस में थे. इस पर रवि किशन ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि नहीं, मुझे लगता है कि तेरे नाम ने उन्हें एनर्जी दी है. बहुत खोए हुए रहते थे, उस फिल्म में. उसका रिजल्ट भी, यह है कि ये उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस रही है. 

तेरे नाम बॉक्स ऑफिस पर रही थी हिट

तेरे नाम का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था. फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला नजर आई थीं. इस फिल्म में रवि किशन एक सपोर्टिंग किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

सलमान ऐश्वर्या का तेरे नाम से पहले हुआ था ब्रेकअप

वहीं, सलमान खान के बुरे फेज के कारण को लेकर बात की जाए तो जैसा कि रवि किशन ने कहा कि इसके कारण साफ तौर पर पता नहीं है. बता दें कि तेरे नाम साल 2003 में रिलीज हुई थी. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2002 में ऐश्वर्या और सलमान के बीच ब्रेकअप हुआ था. बता दें कि ऐश्वर्या और सलमान साल 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नजर आए थे. इस फिल्म के सेट पर दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. वहीं, ऐश्वर्या को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी. कपल के एक बेटी है. 

इस फिल्म में नजर आए रवि किशन

रवि किशन के काम को लेकर बात की जाए तो वे हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू में नजर आए हैं. इस फिल्म में रवि किशन ने माइन में फंसे मजदूर की भूमिका अदा की है. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने महज 2.8 करोड़ का कारोबार किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ravi Kishan Reveals Salman Khan Was in Low Phase During Tere Naam Says He Was Lost At Film Sets
Short Title
Aishwarya Rai संग ब्रेकअप के कारण तेरे नाम के सेट पर खोए-खोए रहते थे Salman? Rav
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravi Kishan Salman Khan Aishwarya Rai
Caption

Ravi Kishan Salman Khan Aishwarya Rai

Date updated
Date published
Home Title

ऐश्वर्या संग ब्रेकअप के बाद तेरे नाम के सेट पर खोए-खोए रहते थे सलमान? रविकशन ने किया खुलासा

Word Count
683