डीएनए हिंदी: भोजपुरी सिनेमा से बॉलीवुड में धमाल मचा चुके सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) अब राजनेता भी बन चुके हैं. राजनीति में पैर जमाने के बाद भी उन्होंने फिल्में नहीं छोड़ीं और अकसर मूवीज में नजर आ जाते हैं. वहीं, रवि किशन की बेटी इशिता (Ishita) भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. रवि अपनी बेटी पर बहुत गर्व करते हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी को लेकर पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. इशिता फिल्मों में नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपनी एक अलग ही राय बनाई है. वो पापा की तरह फिल्मों में नहीं बल्कि सेना में भर्ती होना चाहती हैं.
रवि किशन ने अपनी बेटी के सपने के बारे में सभी को सोशल मीडिया पर बताया था. उन्होंने इशिता का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि सरकार की अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं. रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'मेरी बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) ने अखिल भारतीय आईडीएसएससी'22 दिल्ली निदेशालय में भाग लिया. जीवी मावलंकर शूटिंग 50 मीटर प्रतियोगिता और सफलतापूर्वक राउंड 1 क्वालीफाई किया है. इशिता शिव आपको आशीर्वाद दें और हमारे देश को गौरवान्वित करने में आपकी मदद करें'.
ये भी पढ़ें- क्या है जनसंख्या नियंत्रण बिल, क्यों Ravi Kishan हो गए इसके बारे में बोलने पर ट्रोल, जानें पूरा मामला
My Daughter Ishita Shukla participated in All India IDSSC'22 Delhi Directorate @OfficialNRAI G.V Mavlankar Shooting 50m Competition and has successfully qualified round 1, Kudos Ishita
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 8, 2022
May Shiva bless you and help u in making our nation proud 🇮🇳@HQ_DG_NCC @Spearcorps @adgpi #ncc pic.twitter.com/qzcPmrtVHp
रवि के पोस्ट में इशिता का जो वीडियो दिखाई दिया था उसे देखकर कई लोगों ने कह दिया था कि वो बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखती हैं. इसके साथ ही लोगों ने इशिता के इस फैसले की जमकर तारीफें की थीं. इशिता के पिता रवि किशन को भी अपनी बेटी पर बहुत गर्व है वो इशिता से जुड़ी तस्वीरें और फोटोज अकसर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते दिखाई दे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- मेरा भारत महान... देखें Pawan Singh-Ravi Kishan का स्टार पावर, इंटरनेट पर छाए धमाकेदार डायलॉग्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ravi Kishan की कॉपी हैं बेटी Ishita Shukla, उनके बड़े सपने जानकर आपको भी होगा गर्व