बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बीते कई दिनों से चर्चा में हैं. वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मारपीट के वीडियो को लेकर लाइमलाइट में हैं. कुछ दिन पहले इंटरनेट पर शख्स ने एक क्लिप शेयर किया था जिसमें रवीना पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और कुछ लोगों को कार से टक्कर मारी. पुलिस जांच में एक्ट्रेस निर्दोष पाई गईं. वहीं अब एक्ट्रेस ने उस शख्स के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
बीते दिनों एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था और एक्ट्रेस रवीना टंडन पर आरोप लगाया कि उन्होंने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और कुछ लोगों को कार से टक्कर मारी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उस शख्स के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है जिसने उनका 'फर्जी' वीडियो पोस्ट किया था. साथ ही उससे ये वीडियो हटाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: Raveena Tandon की लाडली बेटी Rasha ने एयरपोर्ट पर पैपाराजी को देख यूं किया रिएक्ट, सादगी पर फिदा हुए लोग
हिन्दुस्तान टाइम्स की मानें तो रवीना टंडन ने कानूनी कदम उठाने की ठानी है और 12 जून को नोटिस भेजा था. एक्ट्रेस की वकील सना रईस खान ने पोर्टल को बताया 'रवीना को झूठे और तुच्छ आरोपों में फंसाने की कोशिश की गई थी, जिसे CCTV फुटेज में स्पष्ट किया गया था और आरोप वापस ले लिया गया था. हालांकि, एक व्यक्ति, जो पत्रकार होने का दावा करता है, उक्त घटना के बारे में एक्स पर गलत जानकारी प्रसारित कर रहा है, जो तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है. झूठी खबरों का यह प्रसार रवीना की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास प्रतीत होता है. हम जरूरी कानूनी कदम उठा रहे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Raveena Tandon ने 'फर्जी' रोड रेज वीडियो शेयर करने वाले को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानें पूरा मामला