विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखाई देंगी, जो कि उनकी पत्नी महारानी येसूबाई का रोल अदा करेंगी. वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों एक तकलीफ से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस का चलना फिरना मुश्किल हो रखा है, क्योंकि उनके पैर की तीन हड्डियां टूट चुकी हैं और वह व्हीलचेयर पर बैठ अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.

दरअसल, रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रश्मिका मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठी हैं. उसके बाद वह रेड कलर का अनारकली सूट पहनकर अपनी मूवी छावा के ट्रेलर लॉन्च के लिए निकलती हैं. इस दौरान वीडियो में वह छावा के ट्रेलर की भी झलक दिखाती हैं, जहां विक्की कौशल हर हर महादेव के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal की Chhaava को लेकर मच गया बवाल, इस वजह से हो रहा विरोध

रश्मिका ने शेयर की कई फोटोज

इस पोस्ट में रश्मिका ने अपने पैर की हड्डी टूटने की भी जानकारी दी और तीन एक्स-रे फोटो भी शेयर की हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पैर पर चढ़े प्लास्टर में उनकी दोस्त डिजाइन बना रही है. इन फोटोज और वीडियोज को शेयर करते हुए रश्मिका ने एक लंबा नोट लिखा है. 

रश्मिका की टूटी 3 हड्डियां

रश्मिका ने लिखा, '' छावा प्रमोशन- महारानी येसूबाई का किरदार निभाकर मैं बहुत सम्मानित, धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं. वह अपना दर्द अपने लोगों को नहीं दिखाएगी और न ही मैं दिखाऊंगा. इन सबके बीच हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए. स्वाइप- मेरी गर्ल ने इसे बाहर से बहुत प्यारा बना दिया. स्वाइप- लेकिन अंदर तो ये हैं, 3 फ्रैक्चर और एक मांसपेशी का फटना 
(पीएस: इतना प्यारा नहीं) स्वाइप-दो सप्ताह से मैंने अपना पैर नीचे नहीं रखा है, मैं वास्तव में अपने दोनों पैरों पर खड़े होने को याद करता हूं. स्वाइप- प्लीज अपना अच्छा ख्याल रखें और जब लोग आपसे ऐसा कहें तो इसे हल्के में न लें. मैं आप सभी को प्यार और ताकत भेज रही हूं और मैं आपके सभी प्यार और ताकत को बहुत प्यार से रखती हूं.

यह भी पढ़ें- कैसे बनी कटरीना-विक्की कौशल की जोड़ी, अनोखी है लव स्टोरी

फैंस ने की रश्मिका की तारीफ

वहीं, रश्मिका का डेडिकेशन देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' बहुत अच्छा, रश्मिका राजकुमारी. आप ऐसी स्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग ले रही हैं यह वाकई बहुत अच्छा है. दूसरे ने लिखा- पूरी तरह से आराम कीजिए और जल्द ठीक हो जाइए राजकुमारी.

इस दिन रिलीज होगी छावा

काम को लेकर बात करें, तो रश्मिका मंदाना के लिए 2024 काफी शानदार रहा है. इस साल उनकी फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज हुई थी, जिसने दुनिया भर में 1831 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. वहीं, उनकी अगल फिल्म छावा भी रिलीज के लिए तैयार है. यह मूवी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rashmika Mandanna Promoting Upcoming Film Chhaava With Injured Foot 3 Fracture Sitting On Wheel Chair Watch Video
Short Title
इस हसीना की टूटी 3 हड्डियां, व्हीलचेयर पर बैठ कर रही अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rashmika Mandanna
Caption

Rashmika Mandanna

Date updated
Date published
Home Title

इस हसीना की टूटी 3 हड्डियां, व्हीलचेयर पर बैठ कर रही फिल्म का प्रमोशन, डेडिकेशन देख फिदा हुए फैंस
 

Word Count
575
Author Type
Author