डीएनए हिंदी: साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. पुष्पा फेस एक्ट्रेस रश्मिका की पहली हिंदी फिल्म गुड बाय (GoodBye) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने भी रिलीज हो गए हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन दिनों रश्मिका फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलाया किया है कि उन्होंने बॉलीवुड में आने का फैसला क्यों लिया है.
रश्मिका मंदाना फिल्म गुडबाय से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म में रश्मिका का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अगले महीने ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में जब एकट्रेस से बॉलीवुड में आने की वजह पूछी गई तो उन्होंने खुलासा किया कि वो फैंस की वजह से हिंदी फिल्मों में आई हैं.
इंडिया टुडे के अनुसार हाल ही में रश्मिका ने अपनी फिल्म गुड बाय के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं अपने फैंस के लिए यहां आई हूं. मैंने हिंदी स्क्रिप्ट्स को इसलिए सुनना शुरू किया क्योंकि ऑडियंस चाहती थी. वो चाहते थे कि मैं यहां आकर काम करूं.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'लोग यहां मेरे काम देखना चाहते हैं. पुष्पा फिल्म को लोगों का जो रिस्पॉन्स मिला उसी वजह से मैं आज गुड बाय के साथ यहां हूं.'
ये भी पढ़ें: Goodbye Official Trailer: Amitabh Bachchan बेटों के आगे फिर हुए मजबूर, रुला देगी मां के अंतिम संस्कार से जुड़ी कहानी
गुड बाय के अलावा रश्मिका मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट और फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Vijay Deverakonda की गर्लफ्रेंड हैं 'पुष्पा' फेम Rashmika Mandanna? एक्टर ने एक शब्द में दे दिया जवाब
पुष्पा के बाद बनीं नेशनल क्रश
2021 दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली की किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म ने और ज्यादा फैन्स के बीच पॉपुलर कर दिया. रश्मिका मंदाना सिल्वर स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतनी ही रियल लाइफ में भी हैं. उनकी हर अदा के फैन्स दीवाने हैं और इसी वजह से उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rashmika Mandanna ने इस वजह से रखा बॉलीवुड में कदम, किया खुलासा