रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में साउथ फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) में नजर आईं थी, जिसमें उन्होंने श्रीवल्ली का रोल अदा किया था. इस फिल्म में उनके साथ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) दिखाई दिए थे. वहीं, अब रश्मिका विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसमें वह मराठी महारानी के लुक में बेहद कमाल लग रही हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस लुक पर.

छावा के मेकर्स ने 21 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर रश्मिका का फर्स्ट लुक शेयर किया है. मैडॉक फिल्म्स के द्वारा शेयर की गई फोटो में रश्मिका मंदाना मराठी लिबास में नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने गोल्डन और ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है और गोल्डन कलर की ज्वेलरी कैरी की है. इसके साथ ही माथे पर बड़ी बिंदी लगाई है. इस फोटो में रश्मिका मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, इसकी दूसरी फोटो में वह रेड कलर की साड़ी पहने हुए गुस्से में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में महारानी येसुबाई का रोल अदा करते हुए नजर आएंगी. वह फिल्म में छत्रपति शाहू जी महाराज यानी छावा की पत्नी के रोल में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- Pushpa की श्रीवल्ली को लगी चोट, Rashmika Mandanna ने खुद शेयर की फोटो, बताया अपना हाल

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

मैडॉक ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' हर एक महान राजा के पीछे बेजोड़ ताकत वाली एक रानी खड़ी होती है. स्वराज्य का गौरव, महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय. इस बीच फिल्म के ट्रेलर की डिटेल्स भी मेकर्स ने शेयर की हैं. छावा का ट्रेलर कल यानी कि 22 जनवरी को रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें- Rashmika-Vijay Devarakonda एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, New Year सेलिब्रेशन के लिए रवाना हुआ रूमर्ड कपल!

लोगों ने किए रश्मिका के लुक पर कमेंट

वहीं, महारानी के लुक में रश्मिका मंदाना काफी शानदार लग रही हैं और उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' फिर भी यह बाजीराव मस्तानी से बेहतर प्रेम कहानी है. दूसरे यूजर ने लिखा- लुक बढ़िया है सिर्फ चंद्रकोर चाहिए थी माथे पर. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जो रश्मिका को ट्रोल कर रहे थे. उनका कहना था कि किसी ऐसी एक्ट्रेस को इस रोल के लिए लेना बेहतर होता जो अच्छे से मराठी बोल सकती है. एक यूजर ने इसी बारे में लिखा, '' बाकी सब कुछ ठीक है, ऐसा लगता है कि यह देखने लायक एक आदर्श फिल्म है, लेकिन यह एक्ट्रेस क्यों. ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस एक्ट्रेस से बेहतर कर सकते थे. एक और यूजर ने लिखा, '' अरे इसको क्यों लिया है.क्या बोलेगी कुछ नहीं समझेगा, कृपया डबिंग अच्छे कराओ. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

दिनेश विजान की निर्मित छावा छत्रपति शाहू जी महाराज पर आधारित है. छत्रपति शाहू जी महाराज के रोल में विक्की कौशल नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय खन्ना विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rashmika Mandanna First Look Out From Vicky Kaushal Film Chhaava As Maharani Yesubai
Short Title
Chhaava से सामने आया Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक, मराठी महारानी लुक में लगीं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rashmika Mandanna As Maharani Yasubai In chhaava
Caption

Rashmika Mandanna As Maharani Yasubai In chhaava

Date updated
Date published
Home Title

Chhaava से सामने आया Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक, मराठी महारानी लुक में लगीं कमाल
 

Word Count
553
Author Type
Author