डीएनए हिंदी: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में एक चौंकाने वाले केस की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. रश्मिका एक अपराध की शिकार हो गई हैं जो AI की मदद से किया गया था. एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल (Deepfake Video Viral) हो रहा था जिसमें वो ब्लैक बॉडी सूट पहने एक लिफ्ट में एंट्री लेती दिख रही थीं. वीडियो में कोई और ही महिला था, जिसके फेस पर रश्मिका का चेहरा डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके चिपकाया गया था. इस पूरे मामले पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने बताया है कि वो 'पहचान चोरी' वाले अपराध को लेकर किस कदर परेशान हैं.

रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फेक वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा- 'मैं ये शेयर करते हुए दुखी हूं और मैं उस डीपफेक वीडियो के बारे में बात करना चाहती हूं जो ऑनलाइन फैलाया जा रहा है. टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके फैलाई जा रही इस तरह की चीजें सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि हम सभी को नुकसान पहुंचाने वाली हैं. आज एक महिला और एक्टर होने के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को शुक्रिया कहना चाहती हूं. जो मेरे लिए सुरक्षाकवच हैं और सपोर्ट सिस्टम हैं लेकिन अगर ये सब मेरे साथ तब हुआ होता जब मैं कॉलेज में थी तब मैं सोच भी नहीं सकती थी कि मुझे इससे कैसे निपटना है'.

ये भी पढ़ें- Fact Check: रश्मिका मंदाना के Deepfake Video ने मचाया तहलका, जानें क्या है AI स्कैम की असलियत

उन्होंने आगे लिखा- 'हमें एक समाज के तौर पर एकजुट होकर जल्द से जल्द इस मुद्दे को उठाना होगा ताकि हममें से कोई और भी इस पहचान चोरी करने की घटना का शिकार ना हो'. रश्मिका ने इस पोस्ट में साइबर पुलिस के तीन अकाउंट्स को टैग भी किया है. यानी उन्होंने इस केस में कानूनी कदम उठाया है. एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट पर लोगों के सपोर्टिव कमेंट्स मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करवा चौथ से पहले वायरल हुई रणबीर-रश्मिका की रोमांटिक फोटो, देखकर आलिया को होगी जलन?

बता दें कि असल में ये वीडियो भारतीय मूल की एक बिकिनी मॉडल का है, जिनका नाम जारा पटेल बताया जा रहा है. किसी ने AI आधारित टेक्नोलॉजी 'डीपफेक' का इस्तेमाल करके जारा के चेहरे पर रश्मिका का फेस चिपका दिया, जिसे पहली नजर में पकड़ पाना मुश्किल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rashmika Mandanna break silence on viral Deepfake Video says I feel really hurt complain to Cyber Police
Short Title
Deepfake Video पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'अगर मैं कॉलेज में होती'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rashmika Mandanna
Caption

Rashmika Mandanna

Date updated
Date published
Home Title

Deepfake Video पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'अगर मैं कॉलेज में होती'

Word Count
532