बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने 16 मार्च को अपना 20वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर रवीना ने अपनी बेटी के लिए बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे और राशा के दोस्त भी शामिल हुए थे. वहीं, अब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि राशा ने किस तरह से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर राशा की बर्थडे पार्टी के कई वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में राशा अपने दोस्तों से घिरी हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान वह केक काटते हुए दिख रही हैं. वहीं एक और वीडियो में राशा अपनी मां रवीना को केक खिला रही हैं और तब रवीना भी खुलकर डांस करते हुए पार्टी को एंजॉय करते हुए दिख रही हैं. राशा ने अपने बर्थडे पार्टी के लिए ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह कमाल लग रही थीं.
राशा की बर्थडे पार्टी में छाईं रवीना
इसके अलावा रवीना टंडन ने बर्थडे पार्टी में ब्लैक टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी, जिसमें वह कमाल दिख रही थी. वीडियो देख यूजर्स भी रवीना की तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे. एक यूजर ने लिखा, '' रवीना आज भी अमेजिंग लगती हैं. दूसरे ने लिखा, '' यकीन नहीं हो रहा है यह 52 साल की है, अभी भी एक दम फिट है.
तमन्ना भाटिया का दिखा ग्लैमरस अंदाज
राशा थडानी और रवीना टंडन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का खास रिश्ता है. इस मौके पर तमन्ना भी पार्टी में पहुंची थी. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर पहना था, जिसमें वह कमाल लग रही थी.
इस फिल्म में नजर आईं थी राशा
काम को लेकर बात करें राशा थडानी ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tamannaah Bhatia, Raveena Tandon, Rasha Thadani.
Rasha Thadani ने यूं मनाया अपना 20वां बर्थडे, Raveena-Tamannaah का पार्टी में दिखा ग्लैमरस अंदाज