डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सबसे एनरजेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, बीते कुछ समय से लग रहा है मानो उनके सितारे कुछ गर्दिश में हैं. बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की एक के बाद एक तीन फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. वहीं, इन सब के बीच एक्टर पिछले कुछ समय से काफी हद तक मीडिया से दूर ही रहे हैं. अब रणवीर सिंह का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह को यशराज स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे. गाड़ी के अंदर रणवीर ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जैसे ही पपराजी ने एक्टर की करीब से फोटो लेना चाहा, तभी उन्होंने अपना पेन उठाया और एक पेपर पर कुछ लिखना शुरू कर दिया. एक्टर के इसी अंदाज को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- स्टाइल में रणवीर सिंह पर भी भारी हैं दीपिका पादुकोण की मॉम, सास के गर्लिश लुक के आगे फीके पड़ गए दामाद
यहां देखें वीडियो-
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'काम तो कुछ है नहीं, हाई है और बस काम करने की एक्टिंग कर रहा है' तो दूसरे ने लिखा, 'हाहा देखो तो कैसे मीडिया को देखते ही काम करने की एक्टिंग करने लगा.' तीसरे ने लिखा, 'सब एनर्जी डाउन हो गई बेचारे की. इतनी बड़ी फ्लॉप दी है बैक टू बैक.'
यह भी पढ़ें- Cirkus है Rohit Shetty की सबसे खराब फिल्म, Ranveer Singh पर भी Memes के जरिए गुस्सा निकाल रहे लोग
यहां देखें लोगों के रिएक्शन-
बता दें कि हाल ही एक्टर फिल्म 'सर्कस' में नजर आए थे. हालांकि, निर्देशक रोहित शेट्टी की यह फिल्म बॉक्स पर फ्लॉप हो गई. वहीं, आगे की बात करें तो रणवीर सिंह अब जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं. दोनों सितारों की ये फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranveer Singh Trolled: मीडिया को देखते ही पढ़ने-लिखने की एक्टिंग करने लगे रणवीर सिंह? Video देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन