साल 2013 में आई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म लुटेरा (Lootera) एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये बॉलीवुड की उन फिल्मों में है जिसे रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस (Lootera re-release) पर सफलता नहीं मिली पर बाद में ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया. यहां तक कि इस मूवी को कल्ट रोमांटिक फिल्म का टैग भी हासिल है. ऐसे में फैंस इस खबर से काफी खुश हैं.

विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित फिल्म लुटेरा की कहानी से लेकर इसके गानों ने लोगों के दिल में जगह बना ली थी. इसके सॉन्ग संवार लूं, शिकायतें और मनमर्जियां आज 12 साल बाद भी लोगों के फेवरेट हैं. ये पहली बार था जब रणवीर सिंह और सोनाक्षी ने स्क्रीन शेयर किया था. वहीं खास बात ये है कि इससे विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इस मूवी को आप 7 मार्च से नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे.

पीवीआर सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लुटेरा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'समय आ गया है! 7 मार्च से एक बार फिर बड़े पर्दे पर लुटेरा का जादू अनुभव करें. 7 मार्च को पीवीआर आईनॉक्स पर फिर से रिलीज!' इस बीच, लुटेरा प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: वीकेंड पर पार्टनर संग घर पर ही देखें ये 10 सबसे Romantic फिल्में

फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें 

  • फिल्म का बैकग्राउंड 50 के दशक का था. इसकी शूटिंग कोलकाता से 350 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में हुई थी.
  • इस फिल्म के एक ही गाने में सोनाक्षी ने 13 साड़ियां पहनी हैं. वो गाना कोई और नहीं बल्कि सवांर लूं है.
  • लुटेरा के लिए पहले विद्या बालन का नाम फाइनल था पर बाद में उनकी पसंद सोनाक्षी बनीं.
  • फिल्म के लिए पहले रणवीर सिंह की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट किया जाना था. 
  • ये फिल्म 1950 के दशक पर आधारित थी जिसे ओ. हेनरी की शॉर्ट स्टोरी 'द लास्ट लीफ' से लिया गया था.
  • फिल्म की कहानी धोखे और विश्वासघात के बीच एक मार्मिक प्रेम कहानी को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें: आंखों में आंसू ला देगी इन 9 रोमांटिक फिल्मों की एंडिंग

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ranveer singh sonakshi sinha film lootera 2013 know the lesser known facts re release after romantic movie sanam teri kasam
Short Title
12 साल पहले आई Ranveer-Sonakshi की Lootera फिर हो रही रिलीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lootera
Caption

Lootera

Date updated
Date published
Home Title

12 साल पहले आई Ranveer-Sonakshi की Lootera फिर हो रही रिलीज, पहले जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

Word Count
405
Author Type
Author