डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के डैशिंग कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले दिनों उनकी तलाक और ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं पर दोनों को कहीं ना कहीं साथ में नजर आ जाते हैं जिससे ये महज अफवाह रह जाती है. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक फैन उनसे दीपिका के बारे में पूछ लेता है. इसपर एक्टर इस तरह से रिएक्ट करते हैं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लग गई.
दरअसल रणवीर सिंह हाल ही में न्यूयॉर्क में टिफ़नी एंड कंपनी के नए स्टोर के उद्घाटन में शामिल हुए. इस इवेंट के दौरान, रणवीर से उनके एक फैन ने दीपिका पादुकोण के बारे में पूछ लिया. इसपर जवाब में एक्टर ने मुस्कुराए और सवाल का जवाब दिया. भीड़ में से उनके फैन ने पूछा, 'रणवीर आई लव यू. दीपिका कैसी हैं?' उन्होंने जवाब दिया, 'अच्छी.'
Ranveer Singh arrived at the Tiffany & Co the land mark opening 💙 #TiffanyAndCo pic.twitter.com/JDRHnTezdu
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) April 27, 2023
व्हाइट सूट पहने रणवीर सिंह हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे. एक्टर शर्टलेस थे और उन्होंने ब्रोच, एक ब्रेसलेट और अंगूठी के साथ एक स्टेटमेंट सिल्वर नेकलेस पहना था. इवेंट में जाने से पहले एक्टर को फैंस को किस करते और उनपर प्यार लुटाते भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone और Ranveer Singh ने ब्रेकअप की खबरों के बीच एक दूसरे पर लुटाया प्यार, देख फैंस ने ली राहत की सांस
बीते कुछ समय से रणवीर और दीपिका के ब्रेकअप और तलाक की खबरें सामने आ रही थीं. कुछ दिन पहले कपल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रणवीर अपनी पत्नी का हाथ पकड़ने के लिए आगे आते हैं पर एक्ट्रेस इसे नजरअंदाज कर देती हैं. ये सब एक कैमरे में कैद हो गया और ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसे देखने के बाद एक बार फिर कपल के बीच अनबन की अफवाहों को हवा मिल गई थी. हालांकि दोनों ने हर बार की तरह इस बार भी वो हर इवेंट में साथ नजर आए जिससे उनके तलाक की खबरें महज अफवाह बनकर रह गई हैं.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने सबके सामने नहीं पकड़ा Ranveer Singh का हाथ, वीडियो देखकर लोग बोले 'मियां बीवी की लड़ाई हुई है'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Deepika Padukone के बारे में एक फैन ने रणवीर सिंह से पूछ लिया ऐसा सवाल, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट