डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन' फ्रेंचाइजी फिल्म की इन दिनों काफी चर्चा है. इस बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 'डॉन 3' (Don 3) में नए डॉन के रूप में नजर आएंगे. बीते दिन फिल्म से उनका पहला धांसू लुक भी सामने आ गया था. इसके बाद से कई लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी बीच एक्टर हाल ही में फेमस सिंगर एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड (AP Dhillon First of a Kind) की स्क्रीनिंग में पहुंचे जहां उनके अतरंगी अंदाज को लेकर फिर एक बार लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
बीती शाम एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड की शानदार स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह और कई अन्य सेलेब्स पहुंचे थे. इवेंट से रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका अतरंगी और मजाकिया अंदाज देखने को मिला. एक तरफ जहां फैंस उनके अंदाज पर फिदा हुए तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शूरू कर दिया. जबसे एक्टर की डॉन 3 में एंट्री हुई है तबसे वो वैसे भी लोगों के निशाने पर हैं.
ये भी पढ़ें: Don 3 में Ranveer Singh की एंट्री को लेकर मच गया था बवाल, कास्टिंग को लेकर अब Farhan Akhtar ने तोड़ी चुप्पी
इस इवेंट में रणवीर पर्ल व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए. स्टाइलिश चश्मा और व्हाइट कलर के ही शूज के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. विरल भयानी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अलग अंदाज में रेड कार्पेट पर एंट्री कर रहे हैं. इस वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा 'ये बंदा डॉन कहां से दिखता है.' एक और यूजर ने लिखा 'सस्ता डॉन', अन्य ने लिखा 'इन लोगों का सही है, कुछ भी पहन लो अजीब नहीं लगता है.'
ये भी पढ़ें: Don 3 पर भड़के फैंस को Ranveer Singh ने चतुराई से दिया जवाब, ये पोस्ट देखकर बदलेगा जनता का मूड?
एपी ढिल्लों पर बनी सीरीज में क्या है खास
बता दें कि फेमस इंडो-कनाडाई सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है. इस सीरीज में फेमस सिंगर की लाइफ और जर्नी को दिखाया जाएगा. पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं एपी ढिल्लों कैसे यहां तक पहुंचे इसका सफर सीरीज में देखा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रणवीर सिंह ने फिर से कैमरे के सामने कर दी ऐसी हरकत, देख भड़के लोग, बोले 'सस्ता Don'