बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल किया है और वह अपने इस रोल से दर्शकों के बीच काफी फेमस हुए हैं. इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) का बाजीराव सिंघम, सलमान खान (Salman Khan) का चुलबुल पांडे का रोल दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का सुपरकॉप रोल शिवानी शिवाजी रॉय जो कि फिल्म मर्दानी (Mardaani) में देखने को मिला था. 13 दिसंबर को यशराज फिल्म्स ने ऑफिशियल तौर पर मर्दानी (Mardaani 3) की तीसरी किस्त की घोषणा कर दी है और रिलीज डेट भी बताई है. इस तरह से रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर पुलिस ऑफिसर के रोल में वापसी करने जा रही हैं.
दरअसल, यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मर्दानी 3 की अनाउंसमेंट की है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इंतजार खत्म हुआ. रानी मुखर्जी, मर्दानी 3 में उग्र शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ गई हैं. सिनेमाघरों में 2026 में. बता दें कि मर्दानी 3 प्री प्रोडक्शन में है और फिल्म आयुष गुप्ता ने लिखी है, जो वाईआरएफ की फेमस सीरीज द रेलवे मैन की कहानी लिख चुके हैं और अभिराज मीनावाला इसका डायरेक्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शादीशुदा Govinda के इन हसीनाओं संग थे अफेयर के चर्चे! इस एक्ट्रेस के चक्कर में तोड़ी थी सगाई
मर्दानी को लेकर रानी ने कही ये बात
वहीं, इसको लेकर रानी मुखर्जी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, '' मैं यह अनाउंस करते हुए एक्साइटेड हूं कि हम अप्रैल 2025 में मर्दानी 3 की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. पुलिस की वर्दी पहनना और किरदार निभाना हमेशा खास होता है. वह रोल जिसने मुझे केवल प्यार दिया है, मुझे उन सभी गुमनाम, बहादुर, आत्म बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि के रूप में मर्दानी 3 में फिर से इस साहसी पुलिस वाले का रोल निभाने पर गर्व है. हमें सुरक्षित रखने के लिए हर दिन बहुत कोशिश करते हैं.
रानी ने खुलासा किया कि जब वे मर्दानी 3 बनाने के लिए तैयारी कर रहे थे, तो वे एक ऐसी स्क्रिप्ट की उम्मीद कर रहे थे जो मर्दानी फ्रेंचाइजी फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाए. रानी ने कहा कि उनके पास जो कुछ है उससे वह एक्साइटेड हैं और उन्हें उम्मीद है कि सिनेमाघरों में मर्दानी 3 देखने के बाद दर्शकों को भी ऐसा ही फील होगा.
यह भी पढ़ें- इन 8 फिल्मों को रिजेक्ट कर पछताईं Aishwarya Rai, बॉक्स ऑफिस पर रहीं हिट
रानी ने वादा किया कि मर्दानी 3 पिछली दो किस्तों की तुलना में ज्यादा डार्क, वायलेंट और अधिक घातक होगी. उन्होंने कहा, "मर्दानी एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी है और लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने की हमारी एक जिम्मेदारी है. हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. मर्दानी 3 डार्क, वायलेंट और घातक होगी. इसलिए, मैं इसे करने के लिए एक्साइटेड हूं हमारी फिल्म के प्रति लोगों के रिएक्शन से मुझे उम्मीद है कि वे इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने हमेशा दिया है.
मर्दानी 3 से पहले दोनों पार्ट्स रहे हिट
बता दें कि इस हिट फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2014 में मर्दानी से हुई थी. मर्दानी की सफलता ने निर्माताओं को मर्दानी 2 बनाने के लिए इंस्पायर किया, जो 2019 में आई थी. और सलमान खान की दबंग 3 के साथ रिलीज के बावजूद यह एक बड़ी हिट थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mardaani 3 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी Rani Mukerji, तीसरी किस्त की रिलीज डेट हुई अनाउंस