डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पहली वजह है उनका पिता बनना और दूसरा उनकी आने वाली फिल्म शमशेरा (Shamshera). रणबीर इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं. 4 साल बाद रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है इसलिए एक्टर फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में जब रणबीर से पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेग्नेंट होने के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने खुलकर अपने मन की बात रही और बताया कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं.
बॉलीवुड के कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पेरेंट्स बनने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. दोनों तबसे सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी (Alia Bhatt Pregnancy) को लेकर बताया कि वो और आलिया जिंदगी के काफी अच्छे फेज में हैं और वो लोग इसे एन्जॉए करना चाहते हैं. रणबीर की मानें तो उन्हें हमेशा से बच्चे चाहिए थे. आलिया की भी बच्चों की इच्छा थी. जिस वक्त दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे, उसी वक्त से वो अपने बच्चों के बारे में बात करने लगे थे.
रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में कहा, 'जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकता.' जब एक्टर से सवाल किया गया कि आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर सुन आपको कैसा महसूस हुआ तो उन्होंने कहा- इससे अच्छी कोई फीलिंग नहीं है और मुझे नहीं पता है कि इसे किस तरह से बताऊं. सच कहू तो मैं अब भी इस सवाल का जवाब ढूंढ़ रहा हूं, मुझे ये नहीं पता कि इस फीलिंग को कैसे समझाऊं. मैं थोड़ा डरा हुआ है, एक्साइटेड हूं और बहुत ज्यादा खुश भी हूं. मैं और आलिया अपना फ्यूचर देख रहे हैं यही एहसास सबसे खूबसूरत है.'
बता दें कि 14 अप्रैल 2022 को शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने 27 जून को प्रेग्नेंसी का एलान किया था. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आलिया और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपनी फिल्मों की वजह से काफी बिजी हैं. वो एक साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' में नजर आएंगे जो 9 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. वहीं रणबीर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt को शादी के बाद पता चला सुहागरात का सच, Ranveer Singh ने भी खोला बेडरूम सीक्रेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor ने जाहिर की पापा बनने की एक्साइटमेंट, बोले- 'ये एहसास सबसे खूबसूरत'