डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) थिएटर्स में रिलीज हो गई. इसी महीने की 9 तारीख को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से लेकर अब तक कमाई के मामले में धमाल मचाया हुआ है. ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. ट्रेड एनालिस्ट्स ने भले ही फिल्म को हिट बताया हो पर ब्रह्मास्त्र का 410 करोड़ रुपये का बजट आज भी टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इस मामले पर अब रणबीर कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया कि ब्रह्मास्त्र का बजट वो नहीं है जो बताया जा रहा है. ये सब गलत है.
ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए सभी बजट आंकड़े झूठे हैं. रणबीर ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया जो फिल्म की सफलता पर सवाल उठा रही हैं. रणबीर ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे फिल्म का बजट सिर्फ पार्ट 1 के लिए नहीं है, बल्कि आने वाली तीनों पार्ट को भी कवर करता है.
रणबीर ने कहा, 'इन दिनों हम बहुत कुछ पढ़ रहे हैं जहां लोग फिल्म के बजट पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन ब्रह्मास्त्र कुछ अनोखा है. इसका बजट सिर्फ एक पार्ट के लिए नहीं है बल्कि तीनों आने वाले पार्ट के लिए है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra: सिर्फ 75 रुपये में देख सकेंगे Ranbir-Alia की फिल्म, जानिए कब, कहां और कैसे
बता दें कि फिल्म ने 10 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड 360 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 11वें दिन केवल 4.80 करोड़ के करीब रहा है. 'ब्रह्मास्त्र' ने दूसरे सोमवार को दर्शक खो दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 11वें दिन फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट पर आकर रुक गई है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra: 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हिट हुई या फ्लॉप? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
'ब्रह्मास्त्र' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 220 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और अब 250 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल 'ब्रह्मास्त्र' 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor ने खोला ब्रह्मास्त्र को लेकर ये बड़ा राज, इन रिपोर्ट्स को बताया गलत