रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से साल 2022 में शादी की थी. कपल की शादी को दो साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है. कपल अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. आलिया और रणबीर ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी और चार साल डेटिंग के बाद परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. हालांकि क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट रणबीर कपूर की पहली पत्नी नहीं हैं? रणबीर कपूर ने इसको लेकर खुद खुलासा किया है कि उनकी पहली पत्नी कोई और है.
दरअसल, हाल ही में रणबीर ने मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक लड़की पंडित के साथ उनके बंगले में आई थी और घर के गेट से शादी कर ली. यह किस्सा सुनते हुए एक्टर ने उस लड़की को मजाकिया अंदाज में अपनी पहली पत्नी कहा. रणबीर ने कहा, '' मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा क्योंकि इसका इस्तेमाल नेगेटिव तरीके से किया जाता है, लेकिन मुझे याद है कि बॉलीवुड में मेरे शुरुआती समय में एक लड़की थी और मैं उससे आज तक कभी नहीं मिला हूं, लेकिन मेरे वॉचमैन ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट पर शादी कर ली थी. जिस बंगले में मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहता था. वहां गेट पर कुछ टीका और कुछ फूल वगैरह पड़े हुए थे. मैं उस वक्त शहर से बाहर था. मुझे लगता है कि यह काफी पागलपन था. मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से मिल नहीं हूं, इसलिए मैं आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी गदर, तोड़ सकती हैं कई पुराने रिकॉर्ड्स
आलिया भट्ट को था रणबीर पर पहले से क्रश
आपको बता दें कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट से 11 साल बड़े हैं. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थीं. हालांकि इससे पहले कई बार आलिया ने रणबीर को लेकर खुलासा किया था कि वह उन्हें पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण के सेट पर एक्टर संग शादी की इच्छा जताई थी.
यह भी पढ़ें- दोबारा शादी करने वाले हैं Ranbir Kapoor? पिंक शेरवानी में दिखा हैंडसम लुक
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranbir Kapoor Alia Bhatt: रणबीर कपूर आलिया भट्ट
Alia Bhatt नहीं कोई और है Ranbir Kapoor की पहली पत्नी? एक्टर ने खुद किया खुलासा