डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक बार फिर गलत कारणों के चलते सुर्खियों में आ गए है. इस बार वो अपने एक हालिया बयान को लेकर इंटरनेट पर ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में रणबीर कपूर से एक पाकिस्तानी फिल्म निर्माता ने पूछा कि क्या वो पाकिस्तान में फिल्में करने के लिए तैयार हैं. इस पर रणबीर ने हामी भर दी और कहा कि कला के लिए कोई सीमा नहीं होती. साथ ही उन्होंने मौला जट्ट (The Legend of Maula Jatt) के लिए पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बधाई भी दी. बस फिर क्या था देखते ही देखते उनका ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. 

हाल ही में रणबीर कपूर ने जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. यहां उन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा में काम करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा था कि वो बेशक वहां काम करेंगे. उनका मानना है कि कलाकारों के लिए कोई सीमा नहीं होती. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बधाई दी. इसी सबको लेकर अब वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं. लोग उन्हें जमकर सुना रहे हैं और उन्हें पाकिस्तान जाने को कह रहे हैं.

Ranbir Kapoor

रणबीर को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान के लिए प्यार छलक रहा है. वो महेश भट के सच्चे दामाद की तरह है.' एक और ने लिखा, 'आलिया और रणबीर कपूर दोनों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. वहां आराम से बीफ खाना और पाकिस्तान मूवीज में काम करना.'

ranbir

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने पहली बार बेटी Raha को लेकर की बात, दिल जीत लेगा ये वीडियो

एक और यूजर ने लिखा, 'उसे भारतीय नागरिकता छोड़ देनी चाहिए और पाकिस्तान में स्थायी रूप से बस जाना चाहिए. हम रणबीर कपूर के इस बेहतरीन कदम का समर्थन करेंगे.'

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor 'बीफ वाला बयान' देकर बुरे फंसे, Ujjain Mahakal मंदिर में एंट्री पर लगी रोक, आलिया भी बाहर

बता दें कि इस फेस्टिवल में रणबीर कपूर को फेस्टिवल की ओर से वैराइटी इंटरनेशनल वैनगार्ड एक्टर अवॉर्ड (Variety International Vanguard Actor Award) से भी सम्मानित किया गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ranbir Kapoor Red Sea Film Festival say would love do Pakistani film claims artists have no boundaries troll
Short Title
Ranbir Kapoor ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की जताई थी इच्छा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranbir kapoor रणबीर कपूर
Caption

Ranbir kapoor रणबीर कपूर 

Date updated
Date published
Home Title

Ranbir Kapoor ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की जताई थी इच्छा, लोंगों ने लगाई क्लास