डीएनए हिंदी: Ranbir Kapoor: आज से 4 साल पहले रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में बतौर लीड रोल निभाया था. रणबीर एक बार फिर रुपहले पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बार डबल रोल में नजर आएंगे. उनकी हाल ही में रिलीज होने वाली शमशेरा जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है. इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आएंगे. ऐसा पहली बार है जब रणबीर कपूर दोहरे किरदार को निभा रहे हैं. एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया है कि साउथ के मशहूर एक्टर फहाद फासिल उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं. फहाद फासिल ने हाल ही में 'पुष्पा द राइज' में आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया. इसके अलावा फवाज फासिल कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में भी नजर आए थे.
एक इंटरव्यू में 'ऐ दिल है मुश्किल' एक्टर ने फहाद फासिल की तारीफ की और कहा कि वह मलयालम सिनेमा में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानें जाने वाले अभिनेता के साथ काम करना पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें - Ranbir Kapoor ने जाहिर की पापा बनने की एक्साइटमेंट, बोले- 'ये एहसास सबसे खूबसूरत'
Ranbir Kapoor talking about his admiration for Fahadh Faasil and the cast of Vikram:)#RanbirKapoor #FahadhFaasil pic.twitter.com/HZ7Ssuebed
— Jatin彡 (@ilahi08) July 13, 2022
अपने इंटरव्यू में जब दिव्यदर्शिनी ने रणबीर को फहाद की फोटो के साथ कट-आउट दिखाया और उनकी राय पूछी, तो उन्होंने कहा, "क्या अद्भुत एक्टर है, अगर आप उन्हें पुष्पा, सुपर डीलक्स में देखते हैं... वह और विजय सेतुपति सर, दोनों इसमें अद्भुत थे. मैं वास्तव में एक एक्टर के रूप में उनके साथ काम करना चाहता हूं."
ये भी पढ़ें - BRAHMĀSTRA: Ayan Mukherjee ने कॉपी किया हॉलीवुड का कॉन्सेप्ट? लीक कर दी आने वाली फिल्मों की कहानी!
रणबीर ने हालिया तमिल ब्लॉकबस्टर विक्रम के बारे में बात की, जिसमें कलाम हासन और विजय सेतुपति के साथ फहाद शामिल हैं, और कहा, "वह (फहाद) भी विक्रम में हैं, जो अभी ओटीटी पर रिलीज हुई है और मैं इसे देखने वाला हूं. क्या एक्टर हैं ये, कमल हासन सर, विजय सेतुपति सर, और फहाद जबरदस्त कलाकार हैं. ये एक्टिंग की एक नई शैली है, बहुत गहरी और यह उनकी आंखों में है, आप देख सकते हैं कि वह क्या महसूस कर रहे हैं, वह क्या सोच रहे हैं. जबरदस्त!"
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Allu Arjun नहीं बल्कि 'पुष्पा' के इस एक्टर की एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं Ranbir Kapoor