डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) जल्द रिलीज होने वाली है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था और इसके गाने भी हिट हो चुके हैं. इन सबके बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग (Animal Advance Booking) भी शुरू हो चुकी है. इस दौरान फिल्म की कमाई को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके बारे में जानकर मेकर्स खुशी से उछल पड़ेंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की मानें तो इसकी धमाकेदार ओपनिंग फाइनल हो गई है.

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले इस फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई है. सोमवार तक फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर डाली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' के 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. रिलीज के चार दिन पहले तक फिल्म की एडवांस बुकिंग के जरिए 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. रिलीज करीब आते- आते फिल्म और भी तगड़ा कलेक्शन कर सकती है. एक्सपर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि ये फिल्म 40 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग दे सकती है. ये भी पढ़ें- Animal Advance collection: बॉक्स ऑफिस पर छाया Ranbir-Bobby का जादू, 2200 में बिक रहे फिल्म के टिकट

अगर पहले दिन के कलेक्शन को लेकर कयास सही निकले तो ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म साबित होगी. अभी तक ये रिकॉर्ड पिछले साल आई 'ब्रह्मास्त्र' के नाम है. इस फिल्म ने 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस साल की बड़ी ओपनर फिल्म शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' है. इस फिल्म ने पहले दिन ही 75 करोड़ कमा लिए थे. बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर एंटी हीरो का किरदार निभा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ranbir Kapoor film Animal Advance Booking report movie 2 lakh ticket sold know first day collection
Short Title
Animal ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, जानें एडवांस बुकिंग से कमाए कितने करोड़ रुपए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranbir Kapoor Film Animal Advance Booking
Caption

Ranbir Kapoor Film Animal Advance Booking

Date updated
Date published
Home Title

Animal ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, जानें एडवांस बुकिंग से कमाए कितने करोड़ रुपए

Word Count
340