साल 2013 में आई अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के लोग आज भी दीवाने हैं. तब और आज ये फिल्म यूथ की पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर इस मूवी को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं, वहीं इसके डॉयलॉग्स लोगों को रटे हुए हैं. इसी बीच फैंस के लिए गुड न्यूज आई है. फिल्म अगले साल यानी 2025 में री-रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में आपका न्यू ईयर काफी खास होने वाला है.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ये जवानी है दीवानी को भले ही रिलीज हुए 11-12 साल हो गए, लेकिन आज भी ये फिल्म यूथ की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इसमें उनकी ट्रिप से लेकर हंसी,उनके खट्टे-मीठे पल, प्यार और तकरार को दिखाया गया है. अब इसे आप फिर से थिएटर्स में देख सकते हैं.
जी हां, ये जवानी है दीवानी को 3 जनवरी, 2025 को 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिर से इस फिल्मों का जादू बड़े पर्दे पर चल पाएगा या नहीं. रणबीर और दीपिका के अलावा फिल्म में कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे.
ये भी पढ़ें: वीकेंड पर पार्टनर संग घर पर ही देखें ये 10 सबसे Romantic फिल्में
फिल्म के ये 10 डायलॉग हैं हिट
इस फिल्म के कई ऐसे डायलॉग्स हैं जिनको दर्शक आज भी याद करते हैं.
- जितना भी ट्राई करो जिंदगी में कुछ ना कुछ तो छूटेगा ही, तो जहां हैं वहीं का मजा लेते हैं
- कुछ वक्त दो सब ठीक हो जाएगा
- यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं
- कभी-कभी कुछ बातें हमारे यादों के कमरे की इतनी खिड़कियां खोल देती हैं कि हम दंग रह जाते हैं
- मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं. गिरना भी चाहता हूं. बस, रुकना नहीं चाहता
- तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक्त ने किया कोई हसीं सितम?
- बदतमीजी एक बीमार है, ऐसी बीमारी जो धीरे-धीरे वक्त के साथ बुढ़ापे में बदल जाती है, मैं कहता हूं जब तक बूढ़ापा नहीं आता, थोड़ी बदतमीजी ही कर लेते हैं!
- कहीं पे पूछने के लिए कहीं से निकलना बहुत जरूरी होता है. सही वक्त पर कट लेना चाहिए, नहीं तो गिले शिकवे होने लगते हैं
- कुछ लोगों के साथ रहने से ही सब ठीक हो जाता है
- तू सही नहीं है नैना, बस मुझसे बहुत अलग है
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
40 करोड़ी ये फिल्म 12 साल बाद फिर थिएटर्स में देगी दस्तक, इन 10 डॉयलॉग्स के आज भी लोग हैं दीवाने