डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal) का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त में रिलीज होने है. उसी दिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Sunny Deol Gadar 2), अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 (Akshay Kumar OMG 2) भी थिएटर में दस्तक देगी. ऐसे में रणबीर कपूर की एनिमल (Ranbir Kapoor Animal) पर खतरा मंडरा रहा था. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टाल दी है.
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. कुछ दिन पहले फिल्म का धमाकेदार टीजर सामने आया था जिसे देख फैंस के होश उड़ गए थे. इसमें रणबीर घातक और खूंखार अवतार में नजर आए. वहीं अब खबर है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. खबरों की मानें तो एनिमल दिसंबर महीने में रिलीज हो सकती है.
खबरों की मानें तो कुछ दिनों पहले ही एनिमल की शूटिंग पूरी हुई है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम पूरा नहीं हो सका है. इस वजह से ही फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. ऐसे में फिल्म को दो बड़ी फिल्मों के साथ का क्लैश होने से बच गया है.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol और Akshay Kumar ने बढ़ाई Ranbir Kapoor की टेंशन, सुपरस्टार्स के आगे ढेर हो जाएगी Animal?
कुछ समय पहले भी ऐसी खबर थी कि गदर 2 के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म के मेकर्स इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा कर रहे थे. हालांकि अगस्त में फिल्म की रिलीज की तारीख बरकरार रखने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें: Animal pre teaser: कभी नहीं देखा होगा Ranbir Kapoor का इतना खूंखार अवतार, वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग
वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 भी 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है. फिलहाल तीनों ही फिल्मों में जबरदस्त स्टारकास्ट देखने को मिल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट टली? इस कारण मेकर्स ने लिया ये फैसला