डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. फैंस लंबे समय से उनकी लाडली की झलक पाने के लिए बेताब हैं पर उनका इंतजार लंबा हो गया है. बीते दिनों मीडिया वालों और पैपराजी से मुलाकात कर कपल ने अनुरोध किया कि वे उनकी बेटी राहा कपूर की तस्वीरें (Raha Kapoor Photos) क्लिक न करें. हालांकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार अपनी बच्ची राहा के साथ स्पॉट हुए. इसमें राहा का चेहरा छुपा हुआ है पर फैंस जोड़ी को देखकर काफी खुश हो गए हैं.
विरल भयानी से लेकर कई पोर्टल ने फोटोज शेयर किए है. इस फोटो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बच्ची राहा कपूर के साथ अपने घर में टहलते हुए नजर आए. आलिया ने राहा को अपनी बाहों में भरते हुए क्लिक किया गया, जबकि रणबीर उनके पीछे-पीछे चल रहे थे.कपल को काफी कैजुअल लुक में देखा गया वहीं बेबी राहा को पिंक कपड़ों में देखा गया. खास बात ये है कि पहली बार दोनों बच्ची के साथ घूमते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: फीमेल फैन के साथ Ranbir Kapoor के हाथ मिलाने पर Alia Bhatt ने दिया ऐसा रिएक्शन, कैमरे में कैद हुआ नजारा
बीते दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पैपराजी से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वे उनकी दो महीने की बेटी राहा कपूर की तस्वीरें क्लिक न करें. आलिया भट्ट और रणबीर ने पिछले साल 6 नवंबर को एक बच्ची राहा का स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें: Ranbir Alia ने खुद मीडियो को दिखाई बेटी Raha की फोटो, 'दादी' Neetu Kapoor ने की ये रिक्वेस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranbir-Alia के साथ नजर आईं बेटी राहा, देखें लाडली की पहली झलक