फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की 'रामायण' (Ramayan) बीते काफी महीनों से सुर्खियों में है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साई पल्लवी (Sai Pallavi) और यश (Yash) स्टारर फिल्म की हर डिटेल को जानने के लिए लोग काफी बेताब रहते हैं. खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू (Ramayan Shooting) हो गई है. एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसे सेट की एक तस्वीर बताई जा रही है. ये फोटो आकृति सिंह नाम की एक्ट्रेस ने शेयर की है. हालांकि इसपर बाद में एक्ट्रेस का कुछ और ही कहना है.
मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार ऐसा कहा जा रहा है कि 2 अप्रैल से फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू हुई है. हालांकि खबरों में कहा गया कि कोई लीड स्टार्स इसका हिस्सा नहीं बना है. वहीं एक्ट्रेस आकृति सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो और वीडियो शेयर की थी. उन्होंने फिल्म के सेट के बाहर से दो फोटोज शेयर करते हुए लिखा 'रामायण डे 1.'
हालांकि फोटो वायरल होते ही एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पिंकविला के आर्टिकल के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा 'मुझे ये बात अच्छी नहीं लगी कि पब्लिकेशन हाउज मेरे पोस्ट और नाम को इस्तेमाल करेंगे. ये बेहूदा है.'
ये भी पढ़ें: Nitesh Tiwari की रामायण में हुई Amitabh Bachchan की एंट्री, निभाएंगे ये अहम किरदार?
हालांकि पिंकविला की एक खबर की मानें तो फिल्म 2 अप्रैल को मुंबई में फ्लोर पर चली गई है. उन्हें एक सूत्र ने बताया कि फिल्म सिटी में एक सेट बनाया गया है और यहीं से इस फिल्म की यात्रा शुरू होती है. कहा जा रहा है कि यह एक गुरुकुल का सेटअप है. कथित तौर पर, पहला शेड्यूल भगवान राम के बचपन के हिस्सों को फिल्माने के साथ शुरू हुआ है, जहां गुरु वशिष्ठ उन्हें और उनके भाई-बहनों को महत्वपूर्ण शिक्षा देते हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म Ramayan को मिल गए लक्ष्मण, इन 7 स्टार्स मिलेगा भगवान राम की गाथा सुनाने का सौभाग्य
रामायण में साउथ सुपरस्टार यश लंकापति रावण के रोल में हैं. वहीं रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में होंगी. वहीं सनी देओल हनुमान भगवान का रोल निभा सकते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor की Ramayan की शूटिंग शुरू, सेट की फोटो हुई वायरल? यहां है पूरी सच्चाई