डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर नितेश तिवारी की रामायण (Ramayan) को लेकर काफी समय से इंटरनेट पर बज है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम और माता सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी (Sai Pallavi) निभा सकती हैं. वहीं रावण के लिए साउथ स्टार यश (Yash) का नाम सामने आया था और सनी देओल (Sunny Deol) हनुमान भगवान का रोल निभा सकते हैं. वहीं अब फिल्म में एक और साउथ सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है. रामायण में विभीषण के किरदार के लिए डायरेक्टर को एक्टर मिला है.
पिंकविला की खबर की मानें तो नितेश तिवारी की रामायण में रावण के भाई विभीषण की भूमिका निभाने के लिए साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ बातचीत हो रही है. पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा 'नितेश ने हाल ही में विजय से मुलाकात की और उन्हें स्क्रिप्ट और फिल्म के बारे में बताया जिसे वो बनाना चाहते हैं. नितेश तिवारी का नरेशन सुनकर विजय सेतुपति हैरान रह गए और फिर उन्होंने फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखाई.' हालांकि अभी तक एक्टर ने फिल्म साइन नहीं की है पर लोग उन्हें फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
मेकर्स 'रामायण' पर आधारित इस फिल्म के लिए कई अहम किरदारों के लिए एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं. खबरों की मानें तो रामायण फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी फरवरी के आसपास की शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सनी देओल हनुमान का किरदार निभा सकते हैं, जबकि लारा दत्ता कैकेयी के रूप में नजर आएंगी. कथित तौर पर बॉबी देओल ने कुंभकरण की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Ramayan में Sunny Deol की धमाकेदार एंट्री? रोल जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस
बता दें कि फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं तो वहीं इसके निर्माता मधु मंटेना हैं. इस फिल्म का बजट 700 करोड़ से ज्यादा का है. खबरें ये भी थीं कि यश ने रावण के रोल के लिए 150 करोड़ चार्ज किए हैं. हालांकि इसे लेकर मेकर्स या एक्टर ने कुछ नहीं कहा है.
ये भी पढ़ें: राम और सीता बन कैसे लगेंगे रणबीर और साई, रावण का लुक उड़ा देगा होश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रणबीर कपूर की रामायण से जुड़ा एक और बड़ा नाम, साउथ का ये सुपरस्टार बनेगा 'विभीषण'