डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्ममेकर ने कुछ दिन पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद से ही वो सवालों के घेरे में आ गए थे. सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट का जमकर विरोध हो रहा था. उनके खिलाफ हैदराबाद और लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई गई थी पर अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. एक शिकायतकर्ता ने अब मुंबई की कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी है जिससे राम गोपाल वर्मा की परेशानियां और बढ़ने वाली हैं.
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार भी वो अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. अब उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है जिसमें उन पर कथित तौर पर राष्ट्रपति पद की एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. ये शिकायत बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष राजौरा ने की है. इसके साथ ही फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मुंबई के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.
If DRAUPADI is the PRESIDENT who are the PANDAVAS ? And more importantly, who are the KAURAVAS?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 22, 2022
ये भी पढ़ें: Ram Gopal Verma ने पूछा- द्रौपदी राष्ट्रपति तो पांडव और कौरव कौन? बीजेपी ने पुलिस से की शिकायत
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? उससे भी ज़रूरी यह है कि कौरव कौन हैं?' 22 जून को किए इस ट्वीट पर घिरने के बाद राम गोपाल वर्मा ने सफाई भी दी थी. उनका कहना था कि किसी की भावनाओं को आहत करना उनका मकसद नहीं था. हालांकि उनकी ये सफाई लोगों को रास नहीं आई और अब फिल्म मेकर की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Draupadi Murmu के खिलाफ टिप्पणी करना राम गोपाल वर्मा को पड़ा भारी, हुआ बड़ा एक्शन