डीएनए हिंदी: दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) आए दिन किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. फिल्मी दुनिया से अलग डायरेक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहने का एक मौका हाथ से जाने नहीं देते. अब हाल ही में राम गोपाल वर्मा एक ट्वीट कर चर्चाओं में आ गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते रविवार को फिल्ममेकर ने ट्विटर पर एक मुद्दा उठाते हुए शिकायत की है, अपने इस ट्वीट में उन्होंने हैदराबाद पुलिस (Hyderabad City Police) के अधिकारियों को भी टैग किया.
राम गोपाल वर्मा ने एक स्कूल का नाम लेते हुए ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म नगर रोड नंबर 71 का ये पब्लिक स्कूल रात में लगातार कान फोड़ देने वाली आवाज में बच्चों के लिए भद्दे आइटम सॉन्ग बजा रहा है और प्रशासन को सिर्फ पब्स से दिक्कत है.' इस ट्वीट के साथ फिल्ममेकर ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- जेल में कैद एक शराबी ने गाया ऐसा दर्द भरा भोजपुरी गीत, वीडियो देख Ankit Tiwari ने दे डाला बड़ा ब्रेक
यहां देखें राम गोपाल वर्मा का ट्वीट-
Jubilee Hills public school Film Nagar road no. 71 playing continuous sexy item songs to children at night in ear splitting sound levels and authorities like @KTRoffice @CpHydCity @HydCityPolice have problem only with Pubs😳😳😳 pic.twitter.com/vo19qyjuXq
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 8, 2023
इधर, फिल्ममेकर के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद सिटी पुलिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'सर, मामला जुबिली हिल्स पुलिस स्टेशन के पास जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.' इस पर वहां के एसएचओ ने भी जवाब दिया कि वो मामला देख रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में फिल्ममेकर अपने एक वीडियो के चलते खूब सुर्खियों में रहे थे. वीडियो में राम गोपाल वर्मा साउथ की मशहूर एक्ट्रेस आशू रेड्डी के साथ बातचीत के दौरान उनके पैर चूमते और इसके बाद उनके पैर की उंगलियों को चाटते दिखाई दिए थे. RGV की इस हरकत पर एक्ट्रेस भी हैरान रह गई थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद डायरेक्टर की जमकर आलोचना की गई थी.
यह भी पढ़ें- Ram Gopal Varma ने इससे सीखा पैर चाटना, इंटरनेट पर हो रहे बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो आखिरी बार फिल्मेकर की तेलुगु फिल्म 'कोंडा' सिनेमाघरों में रीलीज हुई थी. वहीं, हिंदी में उनकी आखिरी रिलीज हॉरर फिल्म '12 'ओ' क्लॉक' है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, आशीष विद्यार्थी और मानव कौल मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कूल में आधी रात कान फाडू 'अश्लील गाने' बजने से परेशान हुए Ram Gopal Varma, ट्विटर पर पुलिस को टैग कर लिखी ऐसी बात