डीएनए हिंदी: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वो गलत कारणों को लेकर चर्चा में हैं. हाई-एंड ड्रग्स रैकेट (Drugs Racket) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में ईडी (ED) ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को तलब किया है. इसके अलावा हाई-एंड नशीले पदार्थों की आपूर्ति के कथित रैकेट में कई हस्तियों से पूछताछ की गई. इससे पहले टॉलीवुड के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannath) और एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर चार्मी कौर (Charmy Kaur) से भी पूछताछ की गई है.
तेलुगु फिल्म उद्योग ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर है. इसमें रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल है. सितंबर 2021 में एक्ट्रेस हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने उन्हें एक हाई-एंड ड्रग रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में बुलाया था, जिसका 2017 में शहर में भंडाफोड़ किया गया था. अब, प्रवर्तन निदेशालय ने रकुल प्रीत को तेलुगू फिल्म उद्योग ड्रग्स मामले से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा है. एक्ट्रेस को 19 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh: बस पॉकेट मनी के लिए की थी पहली फिल्म, आज हैं इतने करोड़ की मालकिन
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग एंगल में भी हुई थी पूछताछ
2020 में एक्ट्रेस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग एंगल के सिलसिले में भी बुलाया था. उन्हें रिया चक्रवर्ती के साथ बातचीत के कारण बुलाया गया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल ने रिया के साथ चैटिंग की पुष्टि की और कहा कि ड्रग्स रिया के लिए थे. उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने से भी इनकार किया था.
ये भी पढ़ें: स्टाइल बना मुसीबत, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में VIRAL हुई Rakul Preet Singh की ऐसी PHOTOS
टॉलीवुड हस्तियों को किया जा रहा तलब
इससे पहले, ईडी ने एलएसडी (LSD) और एमडीएमए (MDMA) जैसे ड्रग्स की आपूर्ति के कुख्यात रैकेट के संबंध में कई अन्य टॉलीवुड हस्तियों को तलब किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakul Preet Singh: मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर बढ़ेंगी रकुल की टेंशन, ईडी ने लिया ये एक्शन