डीएनए हिंदी: Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का खास त्यौहार आ गया है. यह दिन भाई-बहन के प्यारे से बंधन का प्रतीक है. बॉलीवुड की कई फिल्में इस त्योहार के खास मैसेज को लेकर रुपहले पर्दे पर आईं. भाइयों और बहनों के बीच नोंक झोंक और क्यूट लड़ाई इन फिल्मों में देखने को मिली. जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और प्रतीक बब्बर (Prateek Babbar) को जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) में एक-दूसरे के लिए प्रोटेक्टिव होते हुए दिखाया गया. वहीं फिल्म दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) रुपहले पर्दे पर भाई बहन के जज्बात को लेकर आने में काफी सफल रहे. जहां एक तरफ भाई बहनों के इस खास रिश्ते के लिए फिल्म बनी हैं. वहीं बॉलीवुड में हर मौके के लिए गाने भी तैयार किए गए हैं. और जब भाई और बहन के बंधन की बात आती है, बॉलीवुड में प्यारे-प्यारे गाने हैं तो इस रिश्ते को और भी मजबूत कर देते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन गानों पर...

बहना ने भाई की कलाई पे 

रेशम की डोरी फिल्म का गाना आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले राखी गानों में से एक है. इस प्यारे से ट्रैक को सुमन कल्याणपुर की तरफ से गाया गया था और फिल्म रेशम की डोरी साल 1974 में रिलीज हुई थी. दिल को छू लेने वाले इस गाने को धर्मेंद्र, सायरा बानो, कुमुद छुगानी पर फिल्माया गया था.

फूलों का तारों का तारों का 

महान गायिका लता मंगेशकर उन कलाकारों में से एक थीं जिन्होंने रक्षा बंधन पर कई गाने बॉलीवुड को दिए. हरे राम हरे कृष्णा फिल्म का यह ट्रैक भाई-बहन के रिश्ते को खास बना देता है. इस फिल्म को देवानंद और जीनत अमान पर फिल्माया गया है.

ये भी पढ़ें - Laal Singh Chaddha या फिर Raksha Bandhan किसे लोगों ने बताया साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

इसे समझो ना रेशम का तार

राखी सिर्फ एक धागा नहीं है जो एक बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है बल्कि यह भाई-बहन के इमोशन का प्रतीक. साधना सरगम की तरफ से गाया गया यह गाना साल 1993 भाई-बहन के प्यारे से बंधन का अहसास कराएगा.

तारों का चमकता गहना हो

समीर की तरफ से लिखे गए इस गानों तो बाली ब्रह्मभट्ट और उदित नारायण ने अपनी आवाज के जरिए राखी स्पेशल गाना के तौर पर बना दिया है. म तुम्हारे है सनम फिल्म के गाने में सलमान खान और माधुरी दीक्षित एक भाई-बहन के बंधन को साझा करते हैं.

ये भी पढ़ें - Aamir Khan को मिला था Shah Rukh Khan से ये खास तोहफा, जान कर चौंक जाएंगे आप

धागों से बांधा

हालिया फिल्म रक्षा बंधन का गाना इस खास त्योहार के मद्देनजर काफी फिट है. गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है और इसे अक्षय कुमार, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना पर फिल्माया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Raksha Bandhan 2022 Bollywood songs make the brother-sister relationship stronger see the full list
Short Title
Raksha Bandhan 2022: भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे बॉलीवुड के ये गाने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raksha Bandhan 2022 : रक्षा बंधन 2022
Caption

Raksha Bandhan 2022 : रक्षा बंधन 2022

Date updated
Date published
Home Title

भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे बॉलीवुड के ये गाने