राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाती हैं. वह अक्सर ही सुर्खियों बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, राखी को पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान (Dodi Khan) ने बीते दिनों शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर राखी के आगे शादी का प्रस्ताव रखा था, जो कि खूब वायरल हुआ था. वहीं अब उन्होंने राखी सावंत से शादी करने से इनकार कर दिया है. 

दरअसल, डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो गुरुवार को शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने शादी से इनकार करने के अपने फैसले के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ''अस्सलाम वालेकुम हिंदुस्तान और पाकिस्तान, मैं डोडी खान. कुछ दिन आपने सोशल मीडिया पर मेरी एक वीडियो देखी, जिसमें मैं राखी सावंत को प्रपोज कर रहा हूं. उन्हें प्रपोज करने की वजह ये थी, कि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं और उन्हें जाना पहचाना तो उनके अंदर एक मोहब्बत करने वाला इंसान नजर आया है. उन्होंने लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव देखे और उन्होंने अपने पेरेंट्स खो दिए और उनकी बीमारी में भी उनके साथ रही, जो कि आजकल के दौर में मुमकिन नहीं है.

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनेंगी पाकिस्तानी दुल्हन? दो शादी टूटने के बाद इस शख्स से करेंगी निकाह

डोडी ने किया शादी से इनकार

डोडी ने आगे कहा, '' फिर उनकी जिंदगी में एक शख्स आया, अब सबको पता है कि उसने क्या किया. बहुत बड़े ट्रॉमा से वो निकलीं, इस्लाम कबूल किया, उमराह किया और अपना नाम फातिमा रखा,जो कि बहुत बड़ी बात है. मुझे अच्छा लगा मैंने प्रपोज किया. लेकिन मेरा ख्याल है कि लोग इसे समझ नहीं पाए, मुझे इतने मैसेज और वीडियो मिले और लोगों ने क्रिटिसाइज किया. आप डोडी खान की अच्छी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी, लेकिन आप मेरी दुल्हन तो नहीं बन पाईं. हां आप पाकिस्तान की बहू जरूर बनेंगी और मैं आपकी शादी जरूर करवाऊंगा, अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dodi Khan (@dodi_khan)

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant अस्पताल में हुईं भर्ती, हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस? जानें मामला

राखी ने किया रिएक्ट

इस वीडियो के सामने आने के बाद राखी सावंत ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने टूटे हुए दिल के इमोजी कमेंट किए हैं. इसके अलावा राखी के पहले पति रितेश सिंह ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा, '' राखी ये तुम्हारी च्वाइस थी, जो खुद का स्टैंड नहीं ले पाया, वो क्या आपका साथ देगा. मैं वैसे भी ये होने नहीं देता.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Rakhi sawant Heart break Pakistani Actor Dodi Khan Refused To Marry Her Watch Video
Short Title
Rakhi Sawant का टूटा दिल, पाकिस्तानी शख्स ने प्रपोजल के बाद अब किया शादी से इनका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant, Dodi Khan
Caption

Rakhi Sawant, Dodi Khan

Date updated
Date published
Home Title

Rakhi Sawant का टूटा दिल, पाकिस्तानी शख्स ने प्रपोजल के बाद अब किया शादी से इनकार

Word Count
464
Author Type
Author