डीएनए हिंदी: Rakhi Sawant Files FIR Against Boyfriend Adil Durrani: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) यूं ही कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन नहीं कही जाती हैं. प्रोफेशनल से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक कई विवादों से घिरी रहती हैं. राखी इन दिनों दुबई बेस्ड बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ नजर आ रही हैं. एक्स-हसबैंड रितेश संग रिश्ता टूटने के बाद राखी डिप्रेशन में आ गई थीं. वहीं, अब आदिल संग उनके रिश्ते को लेकर भी चौंकाने वाली रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंचीं Rakhi Sawant

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत ने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है. राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल के खिलाफ चीट करने और असॉल्ट के आरोप लगाए हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक राखी के शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि राखी और आदिल के बीच एक जबरदस्त फाइट हुई थी. ये फाइट राखी और शर्लिन चोपड़ा के झगड़े को लेकर थी जो साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर थी.

ये भी पढ़ें- Sherlyn Chopra से झगड़ा सुलझाने को तैयार हुईं Rakhi Sawant? पुलिस स्टेशन पहुंचकर बोलीं- बहुत तकलीफ हो गई...

Adil Durrani ने कहा था- मेरे पैसे वापस करो!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल ने राखी से कहा था कि वो खर्च किए गए सारे पैसे वापस करें. इस पर राखी ने इनकार कर दिया और फिर आदिल ने उन पर हमाल कर दिया. राखी का आरोप है आदिल ने उन्हें चीट भी किया है.

ये भी पढ़ें- Nude Videos बेचती हैं Sherlyn Chopra...Rakhi Sawant रोते हुए बोलीं- मेरे बॉयफ्रेंड ने...

Adil Durrani क्यों नहीं करना चाहते थे Rakhi Sawant से शादी

बता दें कि बीते महीने टेलीचक्कर से बात करते हुए आदिल दुर्रानी ने कहा था कि राखी बेहद इनसिक्योर हैं और वो हमेशा उन पर शक करती रहती हैं. आदिल के मुताबिक राखी को शक है कि उनके बॉयफ्रेंड का अभी भी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ चक्कर चल रहा है. आदिल ने बताया था कि जब वो मैसूर स्थित अपने घर गए थे तो राखी ने उनके पीछ एक शख्स को नजर रखने के लिए भेज दिया था. आदिल ने ये भी कहा था कि राखी की शक करने की आदत की वजह से ही वो उनके साथ अभी शादी करना नहीं चाहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rakhi sawant file fir against boyfriend adil durrani accused him of cheating assaulting after sherlyn chopra
Short Title
Shocking: Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड Adil Durrani के खिलाफ कराई FIR
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant Files FIR Against Boyfriend Adil Durrani
Caption

Rakhi Sawant Files FIR Against Boyfriend Adil Durrani: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ की शिकायत

Date updated
Date published
Home Title

Shocking: Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड Adil Durrani के खिलाफ कराई FIR, लड़ाई की वजह सुनकर चौंक जाएंगे