डीएनए हिंदी: Rakhi Sawant Detained: शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर अब एक बड़ी मुसीबत आ गई है. उन्हें हाल ही में पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. जी मीडिया के सहयोगी रिपोर्टर अंकुर त्यागी ने जानकारी दी है कि राखी सावंत पर आरोप एक मॉडल पर आपत्तिजनक कमेंट करना का आरोप है. शिकायतकर्ता मॉडल ने अंबोली पुलिस से शिकायत थी और उनकी FIR के आधार पर ही राखी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले पर मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने भी पोस्ट शेयर किया है और ट्वीट में पूरे केस की जानकारी दी है.

शर्लिन चोपड़ा ने लेटेस्ट ट्वीट में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'ब्रेकिंग न्यूज!!! अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को एक FIR के बाद गिरफ्तार कर लिया है. कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था'. इससे पहले शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी. दोनों की लड़ाई के दौरान राखी सावंत ने पपराजी के सामने शर्लिन का एक प्राइवेट वीडियो भी दिखा दिया था. इसके बाद शर्लिन, राखी के खिलाफ पुलिस के पास पहुंच गई थीं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant पहली बार बुर्का में आई नजर, पति आदिल के साथ मां को देखने पहुंची अस्पताल

इस पूरे मामले में राखी सावंत या उनके पति आदिल (Adil Khan Durrani)  की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हिरासत में जाने से पहले राखी एक डांस अकादमी के लॉन्च पर जाने वाली थीं. ये अकादमी उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ शुरू की है.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant-Adil Durrani: प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज को लेकर आपस में भिड़े राखी-आदिल, फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा?

वहीं, इस मामले से पहले राखी अपनी शादी के ऐलान को लेकर सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने 7 महीने पहले निकाह कर लिया था और जब हाल ही में ऐलान किया तो उनके पति ने शादी को मानने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राखी को स्वीकार भी लिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakhi Sawant detained by police after fir over objectionable comment on sherlyn chopra viral photo and video
Short Title
Rakhi Sawant को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, विवादित वीडियो से जुड़ा है मामला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant Detained
Caption

Rakhi Sawant Detained: हिरासत में राखी सावंत

Date updated
Date published
Home Title

Rakhi Sawant Detained: विवादित कमेंट के आरोप में बुरी फंसीं राखी,  Sherlyn Chopra ने किया शॉकिंग दावा