डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बीच फिर से संग्राम शुरू हो गया है. राखी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवा दिया था और हाल ही में जेल से निकलकर आदिल ने राखी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. आदिल मे प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी पर पैसे लूटने, प्यार के जाल में फंसाने और पैसे देकर झूठे केस में जेल भिजवाने जैसे कई आरोप लगाए थे और अब राखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है और इस दौरान उन्होंने पति पर जो आरोप लगाए हैं वो चौंकाने वाले हैं.
राखी सावंत की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है. इस वीडियो में राखी हैरान परेशान नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो में आदिल के उस दावे पर बात की है, जिसमें आदिल ने कहा था कि राखी ने अपनी मां के इलाज के लिए जानबूझकर पैसे नहीं दिए और उनके निधन के बाद खुद बिरियानी खाकर इंजॉय कर रही थीं. इस पर राखी ने कहा कि मैंने अपने दोस्त से पैसे उधार मांग कर मां के इलाज के लिए पैसे भले थे और इस पर उनके दोस्त ने भी हामी भरी.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बन सकती हैं मां, नहीं रिमूव कराया यूटरस, Ex पति आदिल के झूठे दावों के बाद वायरल हुआ ये वीडियो
इसके बाद वीडियो में राखी ने आदिल पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. वीडियो में राखी कहती दिख रही हैं कि '8 महीनों की शादी में आदिल ने मुझे कितना मारा है. पहली बात तो उसने मुझे इस्लाम कबूल करवाया मार- मार कर. इसने मेरे मुंह पर दो तलाक मारे हैं, तीसरा अभी तक नहीं दिया'. राखी ये कहकर रोने लगीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें एंग्जाइटी अटैक आ गया था. हालांकि, वो फिर संभल गईं.
ये भी पढ़ें- 'Rakhi Sawant ने रिमूव कराया यूटरस, नहीं हो सकती प्रेंग्नेंट', Adil Khan ने जेल से निकलते ही किए कई शॉकिंग खुलासे
राखी सावंत का कहना है कि आदिल ये सब फेम पाने के लिए कर रहा है. उन्होंने कहा कि 'इसको बिग बॉस में जाना, आदिल 4 वीडियो कर लोगे, सी ग्रेड की चार पांच फिल्में कर लोगे. गायब हो जाओगे एक दिन'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'उसने मार-मार कर इस्लाम कबूल करवाया', पति Adil पर Rakhi Sawant ने किए शॉकिंग खुलासे