डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. दोनों ने 7 महीनों पहले ही शादी (Rakhi Sawant Wedding) कर ली थी लेकिन अब जाकर सच्चाई सभी को बताई है. राखी ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो कागज पर साइन करती दिख रही हैं. वहीं, राखी ने आदिल को पति बनाने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपना नाम बदलकर फातिमा (Rakhi Sawant Changed Name To Fatima) कर लिया है. इस मामले पर मशहूर लेखक तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने प्रतिक्रिया दी है.
तसलीमा नसरीन ने राखी और आदिल की शादी पर ऐसा कमेंट कर डाला है जिस पर बहस छिड़ गई है. उन्होंने राखी के इस्लाम धर्म कुबूलने को लेकर बात की है. इस पर ट्वीट करते हुए लेखक ने कहा- 'राखी सावंत को भी इस्लाम धर्म कबूल करना पड़ा क्योंकि उन्होंने उस व्यक्ति से शादी की जो मुस्लिम है. बाकी धर्मों की तरह इस्लाम को भी विकसित होने की जरूरत है और गैर-मुस्लम व मुस्लिमों के बीच शादियों को स्वीकार करने की भी जरूरत है'. यहां देखें वायरल हो रहा तसलीमा नसरीन का ये ट्वीट-
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant देने वाली हैं गुड न्यूज? प्रेग्नेसी की खबरों पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी
Even Rakhi Sawant had to convert to Islam because she married a man who happened to be a Muslim. Like other religions Islam must be evolved and accept marriages between Muslims and non-Muslims.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) January 12, 2023
तसलीमा के इस ट्वीट पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखें तो इस पर बहस छिड़ गई है कई लोग उनकी बात से सहमत दिख रहे हैं तो कई लोगों ने इस ट्वीट को आपत्तिजनक कह डाला है. बता दें कि राखी सावंत ये कह चुकी हैं कि वो आदिल के साथ शादी से बेहद खुश हैं और उन्होंने प्यार के लिए शादी की है. राखी ने ये भी बताया कि 7 महीनों तक शादी को छुपाए रखने का फैसला उनके पति आदिल का ही था. राखी ने बताया कि वो शादी की बात पहले ही सबके बता देना चाहती थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant को Adil Khan के लिए कबूल करना पड़ा इस्लाम, Taslima Nasreen ने शादी पर किया ऐसा कमेंट