डीएनए हिंदी: Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर पूरे देश के लिए गहरा सदमा लेकर आई है. वहीं, उनके इस तरह चले जाने पर पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Raju Srivastava Wife Shikha Srivastava) तो यकीन ही नहीं कर पाई हैं. शिखा, आखिरी दिनों में हर पल राजू के साथ रही थीं. कुछ समय पहले जब राजू को होश आया था तब उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी से ही बात की थी. वहीं, सबको हंसाने वाले राजू चले जाने के बाद उनकी पत्नी शिखा ने लोगों के साथ अपना दर्द साझा किया है . बाहर से खुद मजबूत बनाए हुए दिख रहीं शिखा की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं.

Raju Srivastava Wife Shikha ने कही ये बात

राजू श्रीवास्तव के ठीक होकर घर लौटने की प्रार्थना दिन रात करने वाली शिखा उनके निधन के बाद टूट गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स की मानें तो शिखा को समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या हो गया है और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. न्यूज 18 के मुताबिक पति के जाने के बाद शिखा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि 'मैं कुछ भी कह नहीं सकती. अब मैं क्या कर सकती हूं. मैंने उन्हें खो दिया. उन्होंने आखिरी सांस तक संघर्ष किया'.

ये भी पढ़ें- Raju Srivastava Funeral: हंसते-हंसते करना मेरा अंतिम संस्कार...आज पंचतत्व में विलीन होंगे कॉमेडियन

Raju Srivastava Family

शिखा ने कहा कि 'राजू एक योद्धा की तरह लड़े थे. मुझे उम्मीद थी कि वे लड़कर वापस आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका'. बता दें कि राजू श्रीवास्तव 58 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. वो अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को छोड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें- Raju Srivastava पीछे छोड़ गए पत्नी Shikha Srivastava और दो बच्चे, रुला देंगी ये फैमिली फोटोज

 

राजू की पत्नी शिखा हाउसवाइफ हैं. बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर है और उनका बेटा आयुष्मान अभी पढ़ाई कर रहा है. राजू के जाने के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है और हर कोई ईश्वर से प्रार्थन कर रहा है कि उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
raju srivastava wife shikha reaction on husband death says he was warrior I lost him
Short Title
Raju Srivastava Wife: शिखा की आंखों से नहीं थम रहे आंसू, बयां किया दर्द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raju Srivastava Wife Shikha: राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा
Caption

Raju Srivastava Wife Shikha: राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा

Date updated
Date published
Home Title

Raju Srivastava Wife: शिखा की आंखों से नहीं थम रहे आंसू, बयां किया दर्द